
- एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। संत निरंकारी मिशन बोकारो के द्वारा मानव एकता दिवस के अवसर पर, सेक्टर 04 स्थित बौद्ध बिहार के प्रांगण में बोकारो जनरल अस्पताल के सौजन्य से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
संत निरंकारी मिशन बोकारो के सदस्यों के द्वारा 24 यूनिट रक्त का रक्तदान किया गया। इस अवसर पर बीजीएच के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार (एसीएमओ) ने कहा कि रक्तदान का मुख्य उद्देश्य, थैलेसिमीया, सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को रक्त मुहैया कराना, तथा रक्त की कमी से लोगों की जान न जाए इसलिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है।
एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार (ए सी एम ओ) ने बताया कि 18 वर्ष से 60 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ पुरुष स्वेच्छा से एक वर्ष में चार बार तथा एक स्वस्थ महिला एक वर्ष में तीन बार रक्तदान कर सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट
रक्तदान करने से शरीर के किसी भी अंग में कोई कमजोरी नहीं आती है. इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए रक्त केन्द्र, बोकारो जेनरल अस्पताल के काउन्सलर कविता कुमार (झारखण्ड सरकार), नर्सिंग सिस्टर रजिता एक्का, विनिता, लैब टेकनीशियन महेन्द्र प्रसाद, अंकिता एवं कौशल कुमार का अहम योगदान था।
ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार