बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा में परिवार को 25 लाख, एम्बुलेंस-अंतिम संस्कार खर्च 25 हजार, 10 अगस्त तक तारीख

Bokaro Steel Group Accident Insurance: 25 lakhs to the family, ambulance and funeral expenses 25 thousand, date till 10th August
  • बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा का नवीनीकरण।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा (Bokaro Steel Group Accident Insurance ) के नवीनीकरण के साथ बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) सहित बीएसएल के अधीन माइंस एवं कोयलरीज में कार्यरत ऑन रोल अधिशासी एवं अनाधिशासी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्गापुर-इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के डीआइसी का चार्ज लिया सुरजीत मिश्रा ने, पढ़ें विश्वेश्वरैया से डीएसपी तक का सफर

नवीनीकरण के पश्चात वार्षिक बीमा प्रीमियम प्रति व्यक्ति प्रति लाख रुपये के लिए सभी कर सहित मात्र 95 रुपये निर्धारित की गयी है। बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा (Bokaro Steel Group Accident Insurance ) के अंतर्गत बीमाकृत राशि 25,00000 (पचीस लाख रुपए) तथा एम्बुलेंस एवं अंतिम संस्कार खर्च के लिए 25 हज़ार रुपए प्रदान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: भ्रष्टाचारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उप मुख्य अभियंता समेत 5 को CBI ने किया अरेस्ट, वाराणसी से जुड़ा केस

बीमा कवरेज के लिए कर्मचारी के साथ पति/पत्नी एवं 05 वर्ष से 25 वर्ष तक के आश्रित बच्चे भी शामिल हैं। बीमा अवधि के बीच कंपनी में नियुक्त नए कर्मचारी तथा अन्य इस्पात संयंत्र से स्थानांतरित कर्मचारी यथानुपात प्रीमियम राशि की कटौती के बाद सामूहिक दुर्घटना बीमा की सदस्यता के पात्र होंगे जिन कर्मचारियों के द्वारा गत वर्षों में इस योजना से ऑप्ट आउट का आवेदन दिया गया था, वह आवेदन इस वर्ष की योजना के लिए मान्य नहीं होगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

यदि कोई कर्मचारी /सदस्य इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते हैं, उन्हें 10 अगस्त 2025 तक ऑप्ट आउट का आवेदन समिति के द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार कर सकते हैं। अगर किसी कर्मचारी का दुर्घटना से स्थाई पूर्ण अपंगता होती है तो दुर्घटना के उपरांत सूचना बोकारो जनरल हॉस्पिटल, सरकारी अस्पताल या अधिकृत अस्पताल द्वारा चिकित्सा अशक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के 25 दिनों के अंदर तथा किसी कर्मचारी की दुर्घटना से मृत्यु होने के 25 दिनों के अंदर समिति के सचिव को लिखित रूप में विभागीय अधिकारी द्वारा अग्रसारित करवाने के पश्चात विभागीय डाक या ई-मेल के द्वारा दिया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी

इस बीमा योजना में ऑप्ट-इन या ऑप्ट-आउट करने के लिए नए आवेदन HCM पोर्टल के द्वारा ही मान्य होंगे तथा प्रीमियम राशि की कटौती अगस्त 2025 माह में की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की आरोहणटीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड