सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस हादसे में झुलसे एक और मजदूर की मौत हो गई है। 65 प्रतिशत से अधिक झुलसे ओम प्रकाश मोहली ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आखिरी सांस ली। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया है। इससे पहले 3 अक्टूबर को 27 वर्षीय बृजेश की मौत हो चुकी है। तीसरे जख्मी मजदूर का इलाज बोकारो जनरल हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में चल रहा है।
बर्न वार्ड के आइसीयू में भर्ती ओम प्रकाश 65% से अधिक झुलसे थे। 28 सितंबर को दिन में हादसा हुआ था। रोप टूटने से लैडल अनियंत्रित हो गया था। हॉट मेटल की चपेट में आने से 3 मजदूर जख्मी हुए थे। एसएमएस में भीषण आग लगी थी।
स्टील अर्थरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के बोकारे स्टील प्लांट की ओर से मृत मजदूर की पत्नी आशा मोहली को जॉब ऑफर लेटर दिया गया है। ठेका कंपनी सहावीर कंस्ट्रक्शन के अधीन मजदूर कार्य कर रहा था। प्रबंधन ने बोकारो इस्पात सवत्र में फार्य स्थल पर हुई दुर्धदना एवं तत्पद्वात मृत्यु हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
पत्र के द्वारा प्रस्ताव दिया गया है कि 15 दिनों के अन्दर आपको सभी देय राशि उनके नियोजक द्वारा सुनिश्चित करायी जाएगी। साथ ही आपको अथवा आपके द्वारा मनोनीत किसी आधित को कम्पनी के नियमानुसार बोकारो स्टील प्लांट में स्थाई नीकरी दे दी जाएगी।
बता दें कि झुलसे मजदूरों के इलाज के लिए भिलाई स्टील प्लांट के बर्न वार्ड के मुखिया एवं सीएमओ डाक्टर उदय को बोकारो बुलाया गया था। बेहतर इलाज के लिए हर संभव कोशिश होती रही, हॉट मेटल से झुलसे मजदूर की जिंदगी बचाई नहीं जा सकी। परिवार में कोहराम मच गया है। राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतिरिक्त प्रभार बोकारो आलोक वर्मा खुद चिकित्सकों से सीधे संपर्क बनाए हुए थे।