Bokaro Steel Plant गैस पाइपलाइन में आग पर बड़ा अपडेट: 9 लोग भर्ती, गैस थी शून्य

  • आग बुझा दी गई है। वरीय अधिकारी साइट पर स्वयं हैं। कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो।  स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में कर्मचारियों और अधिकारियों की जान बाल-बाल बच गई। अन्यथा कार्मिकों को नहीं बल्कि लाश बाहर निकालनी पड़ती थी। फिलहाल, साइट पर काम करने वाले करीब 9 कार्मिकों को भर्ती किया गया है। एहतियातन प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। सबकी स्थिति सामान्य है।

बीएसएल में पहले हड़कंप मचा कि गैस रिसाव हुआ है। चंद मिनट के भीतर ही सारी तस्वीर साफ हो गई। गैस एनालाईज़र मशीन द्वारा भी जांच में भी कोई गैस लीकेज नहीं मिला है। गैस की मानक मात्रा का कोई रिकार्ड नहीं आया है। एनालाइजर पर शून्य साफ देखा जा सकता है। इससे बीएसएल प्रबंधन ने बड़ी राहत की सांस ली है।

बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइप लाइन, जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के  री हीटिंग फ़रनेस में गैस सप्लाई की जाती है, उसमें आज सुबह पहले से ही तय प्रोग्राम के अनुसार मेंटेनस का काम चल रहा था। पाइप लाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी।

कटिंग एवं वेल्डिंग का काम

मेंटेनस के तहत एक compensator भी चेंज किया जाना था, जिसके लिए पाइप लाइन में कटिंग एवं वेल्डिंग का काम हो रहा था। वेल्डिंग से निकलने वाले चिंगारी से पाइप लाइन के अंदर जमा naptha, sulphur इत्यादि जो ज्वलनशील होता है, उसमें आग पकड़ ली और काफ़ी धुआं निकल आया, जो पाइप लाइन के माध्यम से हॉट स्ट्रिप मिल तक फ़ैल गया।

अफवाह न फैलाएं और इससे बचें भी

इस कारण थोड़े समय के लिए अफरा तफरी हुई। पाइप लाइन से किसी प्रकार के गैस की लीकेज नहीं हुई है और कोई घबराने की बात नहीं है। आग बुझा दी गई है। वरीय अधिकारी साइट पर स्वयं हैं। कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है। किसी तरह की अफवाहों का विश्वास न करें और न कोई अफ़वाह फैलाएं।