Suchnaji

Bokaro Steel Plant: 12 घंटे तक पड़ी रही मजदूर की लाश, CRM-3 में कामकाज ठप

Bokaro Steel Plant: 12 घंटे तक पड़ी रही मजदूर की लाश, CRM-3 में कामकाज ठप

भारी मुआवजा और नौकरी को लेकर सीजीएम दफ्तर में भी गहमा-गहमा होती रही। अधिकारियों के साथ तकरार हुई।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर की मौत पर रात से लेकर सुबह तक खूब हंगामा हुआ। 12 घंटे तक मजदूर की लाश सीआरएम 3 में पड़ी रही। सुबह जमकर हंगामा होता रहा। प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

भारी मुआवजा और नौकरी को लेकर सीजीएम दफ्तर में भी गहमा-गहमा होती रही। अधिकारियों के साथ तकरार हुई। नेतागिरी करने का शब्द एक अधिकारी के मुंह से निकला, जिससे आक्रोशित कर्मचारियों ने बवाल काट दिया। विभाग के बाहर भी मजदूरों ने कामकाज को रोककर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद प्रबंधन ने ऑफर लेटर देकर शव को उठाने में कामयाबी पाई।

ये खबर भी पढ़ें बोकारो स्टील प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की मौत से कोहरामपत्नी को मिलेगी एस-1 ग्रेड में नौकरी

सोमवार रात करीब 9.30 बजे सेल-बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआरएम-3 में मेसर्स तिरूपति बालाजी का ठेका मजदूर शैलेश चन्द्रा क्रेन से गिर गया था। क्रेन ऑपरेटर की कार्य के दौरान मृत्यु हो जाने के उपरांत प्रबंधन के काफी आनाकानी के बाद अंततः उनके आश्रित को बोकारो इस्पात संयंत्र में स्थाई नियोजन पत्र मंगलवार सुबह 10 बजे दिया गया।

गौरतलब है कि शैलेश चन्द्रा की कार्य दुर्घटना में मृत्यु हुई। दावा किया जा रहा है कि द्वितीय पाली में 9:40 बजे रात्रि में मौत हो गई। मगर प्रबंधन की मजदूर विरोधी मानसिकता के कारण मृतक के आश्रित को मृत्यु के 12 घंटे के पश्चात नियोजन पत्र दिया।

ये खबर भी पढ़ें SAIL Breaking News: SESBF का लाभांश पिछले साल 8.2% मिलाअबकी सिर्फ 8% तय, NPS में निवेश की आई बात

मजदूर का शव 12 घंटे तक घटनास्थल पर पड़ा रहा। सीआरएम-3 के मजदूरों ने एकता दिखाई। इसके कारण प्रबंधन पर दवाब बनाया जा सका। जब तक नियोजन पत्र नहीं मिला सीआरएम-3 का कामकाज पूरी तरह से ठप रहा।

ये खबर भी पढ़ें Bhilai Township से भागो रे दलालों73 मकानों से कब्जेदार खदेड़े गएकिराए पर मत लीजिए BSP का मकान

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117