बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा

Bokaro Steel Plant ED Works QC Trophy, 40 teams participated
  • अधिशासी निदेशक (संकार्य) क्वालिटी सर्कल ट्रॉफी 2025 का आयोजन।
  • प्रतियोगिता में बीएसएल की कुल 40 क्वालिटी सर्कल टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro STeel palnt) में ईडी वर्क्स क्वालिटी सर्कल ट्रॉफी 2025 (ED Works Quality Circle Trophy 2025) प्रतियोगिता हो रही है। अधिशासी निदेशक (संकार्य) क्वालिटी सर्कल ट्रॉफी 2025 का आयोजन मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में आयोजित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भ्रष्टाचारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उप मुख्य अभियंता समेत 5 को CBI ने किया अरेस्ट, वाराणसी से जुड़ा केस

Vansh Bahadur

कार्यक्रम का उद्घाटन अमरेश सिन्हा महाप्रबंधक(बिजनेस एक्सीलेंस) द्वारा किया गया। अनुपमा तिवारी महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) ने प्रतिभागियों को अधिक से अधिक परियोजनाओं के साथ क्वालिटी सर्किल टूल्स के व्यापक उपयोग करने के लिए सभी टीमों को प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. तृप्ति चंद्रा, (एसीएमओ) बोकारो जनरल अस्पताल ने क्वालिटी सर्कल के बारे में अपने अनुभव को साझा किया तथा बाहरी और आंतरिक प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से कार्यस्थल पर नवीन विचारों को विकसित करनेके बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग के प्रयासों की सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी

इस मेगा आयोजन में बोकारो इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बीएसएल की कुल 40 क्वालिटी सर्कल टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी। बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग से वरीय प्रबंधक देवयानी चक्रवर्ती एवं सागरिका साहू ने अपनी टीम के साथ पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्गापुर-इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के डीआइसी का चार्ज लिया सुरजीत मिश्रा ने, पढ़ें विश्वेश्वरैया से डीएसपी तक का सफर