सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के हॉस्पिटल में आग लगी है। बोकारो जनरल हॉस्पिटल-बीजीएच में आग की वजह से अफरा-तफरी मच गई।
हर तरफ भगदड़ का माहौल नजर आया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित कर लिया है। स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे कैजुएल्टी के एसी से धुआं निकलना शुरू हुआ। देखते ही देखते आग की चपेट में एसी आ गया। इस वजह से कैजुएल्टी में हर तरफ धुआं भर गया, जिसकी वजह से अफरात-तफरी हुई। आग को बुझा दिया गया है। दोबारा से स्थिति को बाहाल करने की कवायद की जा रही है।
पढ़िए बोकारो प्रबंधन का आधिकारिक बयान
सेल बीएसएल के जनसंपर्क विभाग का कहना है कि अपराह्न लगभग 2.30 बजे बोकारो जेनरल अस्पताल के न्यू कैसुअल्टी विंग से सटे एक अलग कमरे में लगे एक विंडो एयर कंडीशनर से धुआं निकलता देखा गया, जो सम्भवत : शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ था। इसे देखते हुए न्यू कैसुअल्टी वार्ड में भर्ती चार मरीज़ों को ऐतिहात के तौर पर तुरंत वहाँ से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया।
साथ ही bsl के फायर विंग को इसकी सूचना दी गई। फायर विंग की टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए विंडो एसी से निकल रहे धुएँ और संभावित शॉर्ट सर्किट पर काबू पा लिया।
इस घटना में विंडो एसी को छोड़ और किसी उपकरण या अस्पताल भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी मरीज़ सुरक्षित हैं और कोई भी हताहत नहीं हुआ है। वर्तमान में अस्पताल में सभी कुछ सामान्य है।