Bokaro Steel plant: सीआरएम-3 के एसपीएम में बना नया रिकॉर्ड

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट ने एक और रिकॉर्ड कायम किया है। बीएसएल के सीआरएम-3 की महत्वपूर्ण इकाई स्किन पास मिल के कर्मियों ने मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-3) वेद प्रकाश के नेतृत्व में अपने स्थापना के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ 168 इनपुट कॉइल के साथ 3650 टन का उत्पादन कर नया दैनिक रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड 14 मई-2023 को बनाया गया है। इससे पहले स्किन पास मिल के कर्मियों ने 22 जून 2019 को 141 इनपुट कॉइल के साथ 2711 टन का उत्पादन किया था।

टीम स्किन पास मिल की इस उपलब्धि पर सोमवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी ने सीआरएम-3 के अधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उत्कृष्टता के इस क्रम को जारी रखने का संदेश दिया. इस अवसर पर सीआरएम-3 के अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।