
- ललन कुमार दास और राजीव जोंको के हाथों में फेडरेशन का सीआरएम 1 & 2 का कमान: शम्भु कुमार
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट (SAIL SC-ST Employees Federation Bokaro Unit) का बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में सीआरएम-1 & 2 की विभागीय बैठक हुई। अध्यक्षता फेडरेशन के उपाध्यक्ष दीपक रजक और संचालन करतार सामंत महासचिव ने किया।
बैठक में विभाग के कर्मियों से संबन्धित मुद्दों पर चर्चा की गई। उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रस्ताव पर फेडरेशन के सीआरएम-1 & 2 विभाग में विभागीय समिति का गठन किया गया। समिति में सर्वसम्मति से ललन कुमार दास अध्यक्ष, बीआर सामंता उपाध्यक्ष, राजीव जोंको सचिव, अमर मारड़ी संयुक्त सचिव, जीवन दास कोषाध्यक्ष, अनन्त प्रसाद उपकोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए।
शम्भु कुमार बोकारो यूनिट अध्यक्ष सह सदस्य केन्द्रीय कमिटी ने विभागीय समिति के गठन के पश्चात सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने नव नियुक्त पदाधिकारियों को पूरी लगन और निष्ठा से काम करने का सलाह दिया।
उन्होंने कहा कि सीआरएम-1 & 2 मिल जोन का महत्वपूर्ण विभागों में से एक है और यह बहुत खुशी की बात है कि आज यहाँ भी फेडरेशन का विभागीय समिति का गठन हुआ है। इस अवसर पर विभाग के कई लोगों ने फेडरेशन की सदस्यता ली।
बैठक में मुख्य रूप से राकेश कुमार, देवेश टुडू, माणिकराम मुंडा, आनंद कुमार रजक, प्रेमनाथ राम, गैबरियल तिर्की, जीवन दास, ललित उरॉव, सचचु रजवार, लक्ष्मन मुर्मू, निरंजन कंकल, जे सोरेन, एच एल रमन, एस एल रजवार, नबाननदेश्वर हेमबरम लिलु सोरेन, अनिल पासवान, सी के एस मुंडा, संजय कुमार, मनोज टुडू, राजकुमार भारती, मुकेश पासवान, विजय हाँसदा, झारी रविदास, मुकेश रजक, बीरेंद्र कपरदार, के के दास, एस दास, एम के हेमबरम, रंजीत कुमार पात्रा, सुरेश दास, रामराय सोरेन, समीर टुडू, नरेंद्र क्षत्रीय, साधन मांझी, संजय अंबेडकर, कुमार सानु, विजय कुमार राम, दिलीप कुमार, सिकंदर टोप्पों, सुरेश रजक, लक्ष्मण छोरा, चमनलाल रजवार, ए के भास्कर, सुनील कुमार, प्रदीप मरांडी, डी नायक, सिद्धार्थ सुमन आदि मौजूद रहे।