Bokaro Steel Plant: तिलमिलाए कार्मिक बोले-ट्रैफिक पुलिस शहर भर में कर रही वसूली, BSL से पूरा हो रहा टार्गेट

  • सूचना यह भी है कि जिनका फोटो प्लांट गेट पर खींचा गया है, उनका ऑनलाइन चालान काटा जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के कर्मचारियों और अधिकारियों का गुस्सा ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) पर उतर रहा है। प्लांट के प्रतिबंधित क्षेत्र (Restricted Area) में चालान काटने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। प्रशासनिक भवन, ट्रेनिंग सेंटर और मेन गेट के सामने सिर्फ कर्मचारियों और अधिकारियों को टार्गेट किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Property Tax: भिलाई नगर निगम एरिया में रहने वाले ध्यान दें, नए सिरे से होगी संपत्तिकर की गणना, 2% की छूट

जबकि कामर्शियल व्हीकल (commercial vehicle) को हाथ भी नहीं लगाया जा रहा है। तिलमिलाए BSL के कार्मिकों ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि ट्रैफिक पुलिस शहर भर में वसूली में मगन में है। लेकिन, चालान का टार्गेट पूरा करने के लिए बीएसएल कार्मिकों को निशाना बना रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस की बैठक में भारी हंगामा, बोकारो प्रबंधन का उड़ा होश

कर्मचारियों-अधिकारियों का चालान काटकर टार्गेट पूरा करने को लेकर नाराजगी जाहिर की जा रही है। BSL में बड़ा हंगामा होने की आशंका जताई जा रही है। शहर और हाइवे पर कहीं भी चेकिंग नहीं हो रही है। प्लांट प्लाजा गेट पर इस चेकिंग को लेकर प्रबंधन को अगाह किया जा रहा है। बीच सड़क पर इस तरह की चेकिंग से हादसा होने पर कहीं न कहीं खामियाजा प्रबंधन को ही भुगतना पड़ सकता है। इसलिए बीएसएल प्रबंधन जिला प्रशासन से बात करे। बीएसएल का सेफ्टी डिपार्टमेंट नियमित रूप से जांच करता है। बावजूद, यातायात पुलिस की दखल पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

चालानी कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर भी मुद्दा छाया हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा BSL के घर में घुसपैठ किए जाने का आरोप लगाया गया। आज सुबह करीब 9 बजे BSL प्रशासनिक भवन के गेट के ठीक पहले ट्रैफिक पुलिस प्लांट प्लाजा रोड पर घुस गई।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant में झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस यूनियन मीट, जानिए हुआ क्या

ड्यूटी जाने वाले कार्मिकों का हेलमेट, सीट बेल्ट आदि जांच करने लगी। इस लाइन में कुछ लोग ऐसे भी थे, जो यह समझने की कोशिश करने लगे कि मामला क्या है? लंबी लाइन क्यों लगी है?

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant: कब्जेदारों ने GM संग टीम पर पथराव कर BSL को जगाया, कल से अतिक्रमणकारियों पर दिखेगा कहर

यह जानने के लिए इधर-उधर झांकने लगे। इसी बीच बीएसएल के फाइनेंस डिपार्टमेंट (Finance Department of BSL) के सीनियर मैनेजर अजय कुमार पांडेय भी सीट बेल्ट खोलकर देखने के लिए बाहर निकल ही रहे थे, तभी ऑनलाइन चालान के लिए फोटो खींच लिया गया।

 ये खबर भी पढ़ें :  SAIL और Bokaro Steel Plant के लिए चार्टर ऑफ डिमांड, कर्मचारियों की मांग पूरी हो श्रीमान

ड्यूटी स्थल प्रशासनिक भवन का गेट मात्र 50 मीटर ही था, तब तक एक पुलिसकर्मी गाड़ी पर आया और फोटो खींच लिया।
कार्मिकों का कहना है कि बोकारो शहर के अंदर में कहीं टैंपों, ट्रैकर इत्यादि की जांच नहीं हो रही। खुलेआम बिना बेल्ट के व क्षमता से अधिक सवारी बैठकर ऑटो रिक्शा चल रहा है, पर BSL कर्मियों (BSL Employee) का चालान किया जा रहा है।

 ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Elections: दुर्ग जिले में नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर, 17 नवंबर को मतदान, पढ़िए चुनाव की खास बातें

सबसे ज्यादा BSL कर्मियों (BSL Employee) का ही सीट बेल्ट चेक किया जा रहा है। सूचना य भी है कि जिनका भी फोटो प्लांट गेट पर खींचा गया है, उनका ऑनलाइन चालान काटा जाएगा।

 ये खबर भी पढ़ें : International Day Of The Girl Child 2023: छत्तीसगढ़ में नोनी जोहार पर जुट रहीं फिल्मी हस्तियां, पढ़िए पूरा शेड्यूल