Bokaro Steel Plant Strike: एसएमएस 2 सीसीएस के कर्मचारियों को BAKS ने दिलाया हड़ताल का संकल्प

Bokaro-Steel-Plant-Strike-Strike-Meeting-For-SMS-2-CCS-Employees-BAKS-Says
  • वेज रीविजन में भेदभाव, एरियर भुगतान में भेदभाव, बोनस फॉर्मूला में भेदभाव आदि को लेकर हड़ताल होनी है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने सोमवार को एसएमएस 2 सीसीएस विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने संकल्प सभा का आयोजन किया। सभा में विभाग के कर्मचारियों ने अगामी 10 अक्टूबर को विभाग में ऐतिहासिक हड़ताल में सहभागी बनने का संकल्प लिया।

यूनियन का कहना है कि सेल तथा बीएसएल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के साथ लगातार किए जा रहे भेदभाव पर सभी ने गहरा रोष प्रकट किया। वेज रीविजन में भेदभाव, एरियर भुगतान में भेदभाव, बोनस फॉर्मूला में भेदभाव आदि प्रमुख माँगो पर सेल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे गलत प्रयासो की तीव्र निंदा किया गया।

गौरतलब है कि सेल प्रबंधन द्वारा अवैध बोनस फॉर्मूला के आधार पर लगातार तीसरे साल कर्मियों के खाते में बोनस राशी भेज दी गई है। जिसके कारण बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों में काफी रोष है। इस पर कर्मियों ने ही यूनियन के साममे हड़ताल बुलाने का माँग किया था, जिसके आलोक में यूनियन ने अगामी शुक्रवार को हड़ताल बुलाया है।

यूनियन ने हड़ताल के लिए 30 सूत्रीय मुद्दा बनाया है। कई ऐसी माँग है जो गैर वित्तीय है। अर्थात उसको लागू करने से प्रबंधन पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। कार पास, जूनियर अधिकारी पदोन्नति नीति में बदलाव, सुपरवाईजरी कैडर लागू करना तथा ग्रेडवाइज पदनाम ऐसे मुद्दे हैं, जिसके लिए प्रबंधन को सिर्फ नियम बदलना है। लेकिन कर्मचारियों के शोषण में जी जान से लगी। प्रबंधन इन नियमों को भी बदलने के मूड में नहीं है।

अध्यक्ष हरिओम का कहना है कि बीएसएल कर्मचारी प्रबंधन के इस मूड को भाँप कर अब सबक सिखाने की तैयारी मे जुट गए हैं। हड़ताल का प्रमुख मुद्दा अवैध बोनस फॉर्मूला को जबरदस्ती लागू करना, उसके हिसाब से कर्मियों के खाते में जबरदस्ती बोनस राशि को भेज देना है।

सरकारी कंपनी के प्रबंधन द्वारा निजी कंपनी के मालिक से भी बुरा व्यवहार करने से सेल कर्मी बुरी तरह आहत है। उसके बाद एनजेसीएस यूनियन नेताओं के रवैये से भी सेल कर्मी काफी आक्रोशित हैं। अभी के समय प्रबंधन के विरुद्ध सड़क पर उतरने के बदले एनजेसीएस नेता अपने नाती पोते के साथ हैदराबाद, दिल्ली, बंबई में आराम फरमा रहे है।

इसलिए सेल कर्मी अब एनजेसीएस यूनियनों से कन्नी काँट रहे है। संकल्प सभा को BAKS अध्यक्ष हरिओम, उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक आलम, महासचिव दिलीप, तथा वरिष्ठ सदस्य अर्जुन महतो ने संबोधित किया।