करीब 200 से ज्यादा ऐसे कार्मिक हैं, जिन्होंने गारंटर को फंसा दिया है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर है। रिटायरमेंट के बाद रिटेंशन पर आवास लेने वालों ने गारंटर के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दिया है। करीब 200 से ज्यादा डिफाल्टर की वजह से गारंटर फंस गए हैं।
रिटेंशन पर आवास लेने के लिए दो-दो कार्मिकों की गारंटी दी जाती है। अब बीएसएल प्रबंधन ने गारंटर की सैलरी से पेमेंट काटना शुरू कर दिया है। करीब 2 हजार से लेकर 30 हजार रुपए तक की कटौती का दावा किया जा रहा है। इस माह की सैलरी से पेमेंट काट लिया गया है।
बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन के मुताबिक गारंटर से वसूली इस महीने से शुरू कर दी गई है। रिटेशन पर आवास दिलाने के लिए गारंटर ने जिम्मेदारी ली थी।
लेकिन, रिटेंशन पर आवास लेने वालों ने कंपनी का पेमेंट नहीं अदा किया। लंबे से बकाया बढ़ता जा रहा था। कंपनी पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा था।