Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट की हेड ऑफ मेडिकल बनीं डॉ. विनीता द्विवेदी, सेलम, राजहरा से सेक्टर 9 हॉस्पिटल तक सफर

Breaking News Dr Vinita Dwivedi Becomes Head of Medical at Bhilai Steel Plant Journey from Salem Rajhara to Sector 9 Hospital
  • एनेस्थीसिया विभाग की प्रमुख डाक्टर विनीता द्विवेदी मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं। पिता भेल में कार्यरत रहे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित अस्पताल की मुखिया अब महिला के हाथ में है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. रवींद्रनाथ एम के रिटायरमेंट के बाद प्रबंधन ने डाक्टर विनीता द्विवेदी को हेड ऑफ मेडिकल बनाया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विनीता द्विवेदी ने बुधवार शाम को हेड ऑफ मेडिकल का चार्ज ले लिया है। बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्रा ने ऑर्डर सौंपा। इसके बाद डाक्टर विनीता द्विवेदी सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंची तो वहां चिकित्सकों ने भव्य स्वागत किया। कामकाज संभालने के बाद चिकित्सकों के साथ आगे की प्लानिंग पर चर्चा की। अस्पताल की सुविधाओं को और बेहतर करने पर जोर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL-SEFI बैठक स्थगित, PRP का बढ़ा इंतजार, अब 4 को ED इंटरव्यू, पात्र हैं 115 CGM

खास बात यह है कि 4 अक्टूबर को सेल में ईडी इंटरव्यू का शेड्यूल है। लेकिन, भिलाई से कोई पात्र नहीं है। 2021 में प्रमोट होने वालों को बुलाया गया है, जबकि वर्तमान में 2022 के बाद वाले हैं। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि विनीता द्विवेदी के हाथ में लंबे समय तक कार्यभार रह सकता है। वैसे, अगले साल इनका रिटायरमेंट भी है। 4 अक्टूबर को ईडी इंटरव्यू में करीब 115 सीजीएम-चिकित्सक बैठेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सेल BSL एक्सीडेंट पर GM सस्पेंड, झुलसे हैं 3 मजदूर

जानिए विनीता द्विवेदी के बारे में

एनेस्थीसिया विभाग की प्रमुख डाक्टर विनीता द्विवेदी मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं। इनके पिता भेल में कार्यरत रहे। भोपाल मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई के बाद साल 1994 में उन्होंने सेल को ज्वाइन किया। पहली तैनाती सेलम स्टील प्लांट के अस्पताल में मिली। वहां से साल 2003 में सेक्टर 9 हॉस्पिटल आईं। कुछ साल रहने के बाद राजहरा ट्रांसफर हुआ। आयरन ओर माइंस राजहरा से दोबारा भिलाई लौट आईं। फिर, यहीं सेवाएं दे रही हैं। पिछले 9 साल से एनेस्थीसिया विभाग की प्रमुख हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस 2 में भीषण हादसा, 3 मजदूर झुलसे, आग से तबाही, Watch Video