सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) को लेकर बेचैनी बढ़ाने वाली खबर है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) की पेंशन प्रणाली पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) ने ब्रेक लगा दिया है। पेंशन को लेकर अड़चन पैदा होने से हड़कंप मचा हुआ है।
बीएसपी रिटायर्ड इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन भिलाई के एक मैसेज ने हड़कंप मचा दिया है। एसोसिएशन की ओर से अपील जारी की गई है।
इसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि ईपीएफओ (EPFO) की ओर से सेल (SAIL) की पेंशन प्रक्रिया पर सवाल उठाया गया है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के केस को लेकर सबको सतर्क किया जा रहा है।
ईपीएस 95 हायर पेंशन पर एसोसिएशन की सूचना पढ़िए
जिन सेवानिवृत्त कर्मियों को डिमांड लेटर मिला हैं। वे अभी बैंक ड्राफ्ट न बनवाएं। एक दो दिन इंतजार करें। ईपीएफओ द्वारा सेल में हायर पेंशन की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया है। खासकर पीएफ ट्रस्ट के उल्लेखित नियमों को लेकर। जानकारी के अनुसार रायपुर ईपीएफओ बैंक ड्राफ्ट जमा नहीं ले रहा हैं और जो जमा हो चुका है, उसे भी वापस लौटा रहा है।
एसोसिएशन का कहना है कि हम पूरी जानकारी लें रहे हैं, जिसकी जानकारी दी जाएगी। हमारे द्वारा किए गए सभी पुराने पेंशन गणना को भी निरस्त माना जाए।
गणना की एकरूपता के लिए एक नया दिशा-निर्देश
ईपीएफओ, केंद्रीय दिल्ली कार्यालय ने क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा विभिन्न गणनाओ की विधि व होने वाले विसंगति को देखते हुए सभी जगह गणना की एकरूपता हेतु एक नया दिशानिर्देश गणना के लिए जारी किया हैं। पुराने किए गए गणनाओं को निरस्त मानें।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन, EPFO, 900 करोड़ की सब्सिडी और पेंशन कैलकुलेशन की रिपोर्ट
शीघ्र मीटिंग बुलाकर वर्तमान में जो घटनाएं हुई व जारी की गई गणना की नई विधि की जानकारी दी जाएगी। बीएसपी प्रबंधन के वितीय अधिकारियों के संज्ञान में इन बातों को तुरंत ला चुके हैं। प्रबंधन इसपर अपनी अज्ञानता व्यक्त कर रहा हैं।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: भिलाई स्टील प्लांट और Durgapur Steel Plant में एक्सीडेंट, मचा हड़कंप