Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में सड़क हादसा, मजदूर ICU में भर्ती, देखिए वीडियो

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में सड़क हादसा हो गया है। कोक ओवन रेलवे लाइन के पास हादसे में बाइक और साइकिल सवार में टक्कर हो गई। बाइक सवार मजदूर को अंदरुनी चोट लगी।

बेहोशी की हालत में उसे मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां से सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के आइसीयू में भर्ती कराया गया है। सिर में गंभीर चोट लगी है।

बताया जा रहा है कि कोक ओवन बैटरी 5-6 में कार्यरत ठेका कर्मी बिसेन को एसएमएस मिक्सर के सामने सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट लगी है।

ड्यूटी जा रहे कर्मचारियों ने तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट फोन कर एम्बुलेंस बुलाया। उन्हें तत्काल बेहोशी की हालत में मेन मेडिकल पोस्ट भेजा गया है।

रेलवे लाइन के पास बाइक चालक अनियंत्रित होकर साइकिल सवार से भिड़ गया। साइकिल सवार मजदूर को मामूली चोट लगी, जबकि बाइक सवार को गंभीर चोट लगी है। इतनी जोर से टक्कर हुई कि हेलमेट छटक गया। सिर में चोट लगी है। मजदूर सड़क पर ही बेहोशी की हालत में पड़ा था। सीआइएसएफ ने घेराबंदी की।