BSP कॉपर क्वायल चोरी केस: 32 लाख की चोरी पर पहुंची पुलिस, सर्च ऑपरेशन में CISF को मिला 8 लाख का क्वायल

  • भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया स्टोर से 16 बाक्स कॉपर क्वायल चोरी हुआ है। इसकी कीमत करीब 32 लाख रुपए है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के बोरिया स्टोर से करीब 32 लाख रुपए का कॉपर क्वायल (Copper Coil) चोरी होने का मामला तूल पकड़ रहा है। बीएसपी प्रबंधन (Bsp Management) हरकत में आ गया है। लगातार पूछताछ का दौर है। वहीं, भट्‌ठी थाना पुलिस ने भी विभागीय कर्मचारियों को पूछताछ के लिए तलब कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL अफसरों के लिए SEFI ने खेला मास्टर स्ट्रोक, एक तीर से कई मुद्दे होने जा रहे हल

भट्‌टी थाना के टीआई ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि मैं खुद प्लांट में गया था। मौका-मुआयना किया। जिस गाड़ी से माल आया, वह सीसी टीवी में दिख रही है। लेकिन, वह किस गाड़ी से बाहर निकला, यह पता नहीं चल सका है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL अफसरों के लिए SEFI ने खेला मास्टर स्ट्रोक, एक तीर से कई मुद्दे होने जा रहे हल

अंदर कई स्टोर होने की वजह से गाड़ियों की आवाजाही होती है। बताया जा रहा है कॉपर क्वायल किसी दूरी विभाग का था, जिसे यहां रखा गया था।  वहीं, सीआइएसएफ ने सर्च अभियान चला तो 4 क्वायल का बाक्स मिल गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के ठेका श्रमिकों को दीपावली से पहले मिलने लगा बोनस, कुछ अब भी इंतजार में

वहीं, कार्मिकों को गुरुवार शाम करीब साढ़े 5 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया। शाम होने के बाद पूछताछ के लिए बुलाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई।
भट्‌ठी थाना के टीआई से रोष जताया गया कि इस तरह शाम को थाने में बुलाकर देर रात तक रोकने से कर्मचारियों की छवि खराब होगी। इसलिए दिन में बुलाया जाए। पुलिस ने मांग को स्वीकार कर लिया है। अब शुक्रवार सुबह पूछताछ की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : RINL आंदोलन का 1000वां दिन: अडानी के बाद अब जिंदल का आया नाम, Bhilai में भी Go Back नारा

बीएसपी (BSP) के बोरिया स्टोर से करीब 16 बाक्स कॉपर क्वायल चोरी होने से हड़कंप मचा हुआ है। बीएसपी के विभागीय अधिकारियों ने सबसे पहले इसकी शिकायत सीआइएसएफ से की थी।

सीआइएसएफ (CISF) ने भी कर्मचारियों से पूछताछ किया था। लेकिन, कहीं से कोई सुराग नहीं मिल सकता है। इसी बीच क्वायल का बाक्स बाउंड्री के बाहर से बरामद किया गया, जिसको लेकर तरह-तरह की बातें आ रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में हादसा,  AGM समेत 4 झुलसे, टूटी हड्‌डी, मचा कोहराम

सीआइएसएफ (CISF) की मौजूदी में बाक्स बाहर कैसे गया। माल कैसे स्टोर से पार हो गया। वहीं, कर्मचारियों पर भी शक की सुई घूम रही है। स्टोर का ताला टूटा नहीं और क्वायल का बाक्स गायब हो गया। एक बॉक्स क्वायल की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL राउरकेला स्टील प्लांट की GM सुमिता भट्टाचार्य को मिला ISA विंग्स ऑफ स्टील अवॉर्ड

इस तरह 32 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है। आखिर, माल कहां गया, कौन-कौन संलिप्त हैं, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जुट चुकी है। भट्‌ठी थाना के टीआई पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सीसी टीवी फुटेज खंगालने और विभागीय कार्मिकों से पूछताछ के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Assembly Election 2023: पहले फेज में 71.11 वोटिंग, बढ़ सकता है आंकड़ा, देखिए बस्तर और दुर्ग संभाग  का ब्यौरा

वहीं, बीएसपी कर्मचारियों में इस बात की भी चर्चा जोर पकड़ चुकी है कि चोरी गए सामान की फोटो पुलिस कर्मी ने बीएसपी अधिकारियों को कैसे दिखाई। फोटो कब की है। कौन सिपाही है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। फिलहाल, पुलिस इस तरह के दावे को खारिज भी कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के OHP के अधिकारी-कर्मचारी के हिस्से आया शिरोमणि अवॉर्ड