BSP DIC Trophy Cricket Tournament 2024: महिला समाज-11 की टक्कर महिला एक्जीक्यूटिव-11 से, 17 टीम के 272 अधिकारी जड़ेंगे चौके-छक्के

  • आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन।
  • पहला शो मैच महिला समाज 11 बनाम महिला एक्जीक्यूटिव 11 के बीच होगा।
  • दूसरा मैच ओए 11 और माइंस 11 के बीच होगा।
  • डीआईसी ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 के मैच 5 जून 24 से 25 जून 24 तक निर्धारित हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) एवं एससी एंड सीए की ओर से डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ’डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी-2024 (Director Incharge Trophy Inter Alumni Tennis Ball Cricket Competition ‘Director Incharge Trophy-2024) का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 4 जून 2024 को सेक्टर-1 के स्टेडियम में शाम 6.30 बजे आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल में बड़ा काम, टीम वर्क ने किया कमाल

आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) के महासचिव परविन्दर सिंह ने बताया कि एग्जीक्यूटिव क्रिकेट (Executive Cricket) की शुरुआत सबसे पहले 1986 में हुई थी तथा इंटर एलुमनी क्रिकेट (Inter Alumni Cricket) की शुरुआत 1997 में हुई और इसका आयोजन जेईसी जबलपुर द्वारा किया गया था। वहां से विजेता टीम खेल विभाग के सहयोग से आगामी वर्षों में टूर्नामेंट का आयोजन करती आ रही थी। पिछले चार वर्षों से ओए ने इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का बीड़ा उठाया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant से बड़ी खबर, सफल रही पहली रेल ब्लूम की सीक्वेंस कास्टिंग

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में 17 टीमों ने भाग लिया और कुल 35 मैच खेले गए। फाइनल मैच सीएसवीटीयू और एनआईटी रायपुर के बीच खेला गया था। सीएसवीटीयू ने फाइनल जीता था। डीआईसी ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 में, 17 टीमों के कुल 225 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भाग लिया और 35 मैच खेले थे। आईआईएमएम विजेता रहा और आंध्र विश्वविद्यालय उपविजेता रहा।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant से 12 अधिकारी और 48 कर्मचारियों की विदाई, हाथों में आया ये

इस वर्ष 2024 में फिर से 17 टीमों के 272 खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग लेंगे। महिला अधिकारियों और माइंस बिरादरी की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक विशेष पहल किया गया है, जिसमें दो शो मैचों के आयोजन की योजना बनाई गई है।

पहला शो मैच महिला समाज 11 बनाम महिला एक्जीक्यूटिव 11 के बीच होगा और दूसरा मैच ओए 11 और माइंस 11 के बीच होगा। डीआईसी ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 के मैच 5 जून 24 से 25 जून 24 तक निर्धारित हैं।

ये खबर भी पढ़ें : रायपुर रेल मंडल के दर्जनों कर्मचारी एक साथ रिटायर, मिला पेंशन भुगतान आदेश

महासचिव परविन्दर सिंह ने आगे बताया कि इस वर्ष इस पहली बार टूर्नामेंट हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें डीपीएस बरार को को-आर्डिनेटर बनाया गया है तथा जीपी. सोनी, पिजूष सेन एवं डी. सामन्ता को सदस्य बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: बिलासपुर और रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर ट्रेन कैंसिल, इंदौर-पुरी एक्सप्रेस का बदला समय