BSP कर्मचारियों को 650 स्क्वायर फीट तक के आवास मिलेंगे लाइसेंस पर, INTUC की मांग पर कवायद शुरू

  • रिटेंशन सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि कम करने, बरसात से पहले टार फेल्टिंग पूरा करने, नगर सेवा विभाग में मैनपावर बढ़ाने, गैरेज रोड का चौड़ीकरण करने, वेलकम स्कीम का काम जल्द से जल्द करने की मांग।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों को 650 स्क्वायर फीट आवास को लाइसेंस पर देने का मामला काफी आगे बढ़ता दिख रहा है। दुर्गापुर स्टील प्लांट में लागू की गई योजना का अध्ययन भिलाई में भी शुरू हो गया है। पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के पहल पर बीएसपी प्रबंधन ने कवायद शुरू कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस दिशा में प्रबंधन कोई बड़ा फैसला ले सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: Durgapur Steel Plant के इस्पात भवन में भीषण आग, पीएफ रिकॉर्ड…

Vansh Bahadur

इंटक पदाधिकारियों की टाउनशिप मैनेजमेंट के साथ बैठक हुई। 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को लाइसेंस पर देने, रिटेंशन सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि कम करने, बरसात से पहले टार फेल्टिंग पूरा करने, नगर सेवा विभाग में मैनपावर बढ़ाने, गैरेज रोड का चौड़ीकरण करने, वेलकम स्कीम का काम जल्द से जल्द करने, टीए बिल्डिंग में लिफ्ट लगाने, टाउनशिप में दोनों टाइम पानी देने सहित विभिन्न मांग की।

ये खबर भी पढ़ें:SAIL चेयरमैन का पहला आदेश, ईडी वर्क्स बीके तिवारी होंगे BSL के कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज

प्रबंधन ने लाइसेंस स्कीम पर काम चालू होने की जानकारी दी। टाउनशिप प्रबंधन के साथ हुई बैठक में इंटक पदाधिकारियों ने कहा कि हमें टाउनशिप को अवैध कब्जे से बचाने के लिए 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को लाइसेंस पर देना जरूरी है। उन्होंने रिटेंशन स्कीम के तहत लिए जा रहे सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि को कम करने की मांग की। इंटक ने प्रबंधन से टाउनशिप की नियमित साफ-सफाई कराने की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें: बधाई हो…! अमरेंदु प्रकाश ने डिजिटली संभाला कामकाज, SAIL Chairman का मीटर चालू

इंटक नेताओं ने कहा कि अभी तक के जितने भी टारफेल्टिंग के पेंडिंग केस हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। गैरेज रोड एवं सेक्टर 7 व सेक्टर 8 के बीच की रोड को जल्द चौड़ीकरण करने की मांग भी इंटक नेताओं ने की।

बैठक में टाउनशिप के मेंटेनेंस ऑफिसों का रिनोवेशन एवं सभी सब स्टेशनों का मेंटेनेंस करने, बीएसपी क्वार्टरों में वेलकम स्कीम के तहत सिविल एवं इलेक्ट्रिकल के काम जल्द से जल्द करने, टीए बिल्डिंग में लिफ्ट लगाने की मांग की गई। यूनियन नेताओं ने नगर सेवाएं विभाग के कर्मियों का समय पर प्रमोशन नहीं होने का भी मुद्दा उठाया एवं इसके शीघ्र समाधान की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें:  मोदी सरकार बेच रही Coal India की 3% हिस्सेदारी, शेयर भाव 11 रुपए तक टूटा, SAIL में गिरावट जारी

नगर सेवाएं विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी सुब्रत प्रहराज ने यूनियन नेताओं को बताया कि नई लाइसेंस स्कीम पर काम चल रहा है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने गैरेज रोड एवं स्टील क्लब सेक्टर 8 के सामने की रोड को जल्द चौड़ा करने का आश्वासन दिया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL Chairman Amarendu Prakash: 28 साल गुजरा बोकारो स्टील प्लांट में, अब दिल्लीवासी, BSL ने किया बाय-बाय

टाउनशिप के साफ-सफाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था के तहत सफाई होगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बरसात से पहले अधिक से अधिक क्वार्टरों में हम टारफेल्टिंग कर लें।

बैठक में प्रबंधन की तरफ से महाप्रबंधक प्रभारी सुब्रत प्रहाराज, महाप्रबंधक दिनेश कुमार, उप महाप्रबंधक सुरजीत मलिक, एनके जैन, डीसी सिंह, उप महाप्रबंधक फुले, सहायक महाप्रबंधक राघवेंद्र गर्ग, वरिष्ठ प्रबंधक इके लहरी, सरोज झा, जूनियर मैनेजर मुकुंद मानिकपुरी, पर्सनल विभाग से वरिष्ठ प्रबंधक एस पद्मिनी, यूनियन से महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरण वर्मा, अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा, उप महासचिव विपिन बिहारी मिश्रा, वरिष्ठ सचिव ज्ञानेंद्र पांडेय, सचिव राममूर्ति, प्रकाश माहले, रविंद्र नाथ, अशोक चंद्राकर आदि उपस्थित थे।