Suchnaji

BSP NEWS: 5 जीएम का प्रोजेक्ट, 3 का टीएसडी और 2 का एमएम में ट्रांसफर, पढ़िए 10 नाम

BSP NEWS: 5 जीएम का प्रोजेक्ट, 3 का टीएसडी और 2 का एमएम में ट्रांसफर, पढ़िए 10 नाम
  • भिलाई स्टील प्लांट के 10 महाप्रबंधकों के तबादले को लेकर हड़कंप मच गया है। प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी तैयारी।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के करीब एक दर्जन जनरल मैनेजर का भी तबादला कर दिया गया है। बीएसपी के 10 जनरल मैनेजर-जीएम का ट्रांसफर किया गया है। खास बात यह है कि 10 में से 5 जीएम का ट्रांसफर प्रोजेक्ट में किया गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Mahila Samaj: 66वें स्थापना दिवस की मस्ती में खोई नारी शक्ति, उषा बारले ने भरा दम, सेक्टर-10 क्लब बेस्ट

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के बिश्वरंजन दास, जीएम प्लेट मिल सुमन मित्रा, जैवियर बेक, जीएम इंचार्ज पीबीएस एंड पीईएम हरीश कुमार साहू और जीएम ब्लास्ट फर्नेस इलेक्ट्रिकल अरविंद गुप्ता को जीएम प्रोजेक्ट बनाया गया है। इसी तरह स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के जीएम नागेश आर शिनोय और सिंटरिंग प्लांट-2 के जीएम विकास कुलकर्णी को जीएम मटेरियल मैनेजमेंट बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  Gratuity पर Big News: CITU की याचिका का असर, कर्मियों के खाते में प्रबंधन भेज रहा बकाया पैसा

वहीं, तीन अधिकारियों को नगर सेवाएं विभाग भेज दिया गया है। जीएम सीएंडआइटी राजेश कुमार साहू, कांट्रैक्ट सेल वर्क्स सुजाता भगत और ओएचपी के पुहुप राम नोर्के का टीएसडी ट्रांसफर किया गया है। शनिवार को महाप्रबंधक अतुल नौटियाल की ओर से जारी पत्र में पुष्टि की गई है।

ये खबर भी पढ़ें:  CM भूपेश बघेल की घोषणा: CSVTU में बनेगा 15 करोड़ से सेंटर आफ एक्सीलेंस, स्टार्टअप इकाइयों के प्रमोशन की होगी सुविधा, GST पर बड़ा फैसला

दूसरी ओर बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के 4 जनरल मैनेजर और एक जूनियर आफिसर का ट्रांसफर किया गया है। ट्रांसफर की चपेट में बोकारो आफिसर एसोसिशन के अध्यक्ष एके सिंह का नाम भी शामिल है। वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट के जीएम एके सिंह का विभाग बदल दिया गया है। ट्रांसफर को लेकर प्लांट से लेकर टाउनशिप तक तरह-तरह की बातें हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL NJCS बैठक होने जा रही, 39 माह के एरियर, वेज एग्रीमेंट का जल्द निपटारा

जीएम डब्ल्यूएमडी लंबोदर उपाध्याय का जीएम टीई-डब्ल्यूएस (नगर सेवा विभाग के वाटर सप्लाई) कर दिया गया है। इसी तरह जीएम सीसी-एनडब्ल्यू (कांट्रैक्ट सेल नॉन वर्क्स) प्रभाकर कुमार अब जीएम पर्सनल-आइआर बनाए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई में भेंट-मुलाकात: युवाओं का जोश हाई देख सीएम भूपेश बघेल बोले-कका अभी जिंदा है…

जीएम टीए-एलआरए (लैंड रिकॉर्ड एंड अलॉटमेंट) अंजली कुमार अविनाश अब जीएम टीई-पीएच (टाउन इंजीनियरिंग एंड पब्लिक हेल्थ) और जीएम टीई-डब्ल्यूएस (टाउन इंजीनियरिंग वाटर सप्लाई) अशोक कुमार अब जीएम टीए-एलआरए बनाए गए हैं। वहीं, पर्सनल-एफसीएस के जूनियर आफिसर दिवाकर सरन अब टीए-एलएंडई में ट्रांसफर किया गया है।