BSP OA: आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डाक्टर करेंगे नेफ्रोलॉजी की फ्री जांच, आइए 31 अक्टूबर की शाम ओए भवन

  • अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अधिकारियों, उनके परिवार के सदस्यों और पूर्व कार्मिकों के लिए एक बार फिर मेडिकल कैंप लग रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus आंदोलन पर NJCS यूनियन का बड़ा फैसला, बायोमेट्रिक का बहिष्कार

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) के प्रगति भवन में 31 अक्टूबर को आप कैंप का लाभ उठा सकते हैं। इसी दिन ओए-बीएसपी द्वारा अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : सेल IISCO Steel Plant के इंटक नेता और कर्मचारी में हाथापाई की नौबत, एक तरफा कार्रवाई

बीएसपी ओए के महासचिव परविंदर सिंह के मुताबक आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया जा रहा है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा मंगलवार शाम 4.30 से 6.30 बजे तक प्रगति भवन में आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य वार्ता तथा नेफ्रोलॉजी के लिए ओपीडी जांच का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension फॉर्म भरने में हो गई गलती, अब लाखों का नुकसान तय

इस आयोजन के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आर. के. साहू, एमडी (मेडिसिन) नई दिल्ली,  डीएम (नेफ्रोलॉजी) कोलकाता सलाहकार नेफ्रोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट चिकित्सक उपस्थित रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन की ताजा खबर: EPS 95 Higher Pension को लेकर कहीं साजिश तो नहीं

उक्त स्वास्थ्य वार्ता के पश्चात शाम 7 बजे से अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त अधिकारियों का प्रगति भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।  सेवानिवृत्त अधिकारियों में राकेश सिन्हा-जीएम (एसएमएस-1), हाथीराम मेघवाल-जीएम (आरएसएम), महेश कुमार सोलंकी-जीएम (सीओसीसीडी), लोकेन्द्र सिंह साहू-एजीएम (प्रोजेक्ट्स), मोहन लाल राय-सीनियर मैनेजर (पीबीएस), फहीम मोहम्मद-सीनियर मैनेजर (सीओसीसीडी), अशोक कुमार शर्मा, सीनियर मैनेजर (पीबीएस), ओंकार सिंह चंद्राकर-मैनेजर (पीमिल), संतोष कुमार गोंड असिस्टेंट मैनेजर (पीबीएस)। ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : प्रेम प्रकाश पांडेय ने भिलाई टाउनशिप की बैकलाइन पर खोला राज, मचा हड़कंप