BSP OA Election: नाम वापसी का आज तक मौका, मैदान में डटे रहे या छोड़ दें…

  • ओए की वर्तमान कार्यकारिणी की स्वामी विवेकानंद जन सेवा केन्द्र सेक्टर-10 भिलाई में समूह फोटोग्राफी की गई।
  • ओए भिलाई बालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर, थैरेपी केन्द्र संचालित करेगी। वरिष्ठजनों के लिए सेवा केन्द्र में योगा तथा हेल्थ कैम्प जैसे कार्यक्रम होंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association ) की नई कार्यकारिणी का चुनाव 8 सितंबर को होगा। सोमवार शाम तक नाम वापसी का आखिरी समय है। इसके बाद फाइनल लिस्ट (Final List) चस्पा कर दी जाएगी। अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार बंछोर (Narendra Kumar Banchhor) के खिलाफ नरेंद्र कुमार बंजारे (Narendra Kumar Banjare) ने ताल ठोका है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP BRM के नारायण को पाली शिरोमणि, बिरेन्द्र, मुरली मनोहर और श्वेता बनीं कर्म शिरोमणि

महासचिव पद पर परविंदर सिंह के खिलाफ श्रीनिवास और  कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र के खिलाफ सत्य प्रकाश शर्मा ने नामांकन भरा है। अब देखना यह है कि कौन-कौन नाम वापस लेता है या मैदान में डटे रहेंगे। इसका फैसला आज शाम तक हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में डेंगू: सेक्टर 2 के घरों में फिर मिला डेंगू का लार्वा, निगम-BSP ने लगाया 5 हजार जुर्माना, आपके घर भी आ रही टीम

दूसरी ओर ओए बीएसपी (BSP OA) के वर्तमान सभी काउंसिल सदस्यों एवं पदाधिकारियों की एक सामान्य समारोह में सामूहिक फोटोग्राफी की गयी है। यह समारोह ओए बीएसपी के द्वारा डेवेलप किये जा रहे स्वामी विवेकानंद जनसेवा केन्द्र में संपन्न किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : TAN और PAN में क्या है अंतर, Income Statement में टीडीएस का दावा करें या नहीं

विदित हो कि स्वामी विवेकानंद जनसेवा केन्द्र (Swami Vivekananda Public Service Center) में ओए के द्वारा सेलेब्रल प्लेसी से पीड़ित दिव्यांग बच्चें के लिए फिजियोथेरेपी केन्द्र (Physiotherapy Center) की सेवायें विकसित किया जाएगा, जिससे भिलाई के अनेक बच्चों एवं उनके परिजनो को राहत प्राप्त होगा। वर्तमान में यह चिकित्सकीय सुविधा सेक्टर-09 अस्पताल (Sector 9 Hospital) में उपलब्ध नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections: 80 साल से अधिक और दिव्यांगों का वोट लेने घर आएगी टीम, मुख्य निर्वाचन आयुक्त की प्रेस कांफ्रेंस, पढ़िए खबर

ओए बीएसपी (OA BSP) स्वामी विवेकानंद जनसेवा केन्द्र (Swami Vivekananda Public Service Center में बच्चों की फिजियोथेरेपी (Physiotherapy ) के संचालन का प्रारंभ होने के पश्चात बोलने में कठिनाई महसूस करने वाले बालकों के लिए स्पीच थैरेपी की सुविधाएं इसी स्थान से प्रारंभ करने की संभावनाएं ढूंढ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election: छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जलाया चुनावी दीया, अब मोर भइया वोट देवइया

स्वामी विवेकानंद जनसेवा केन्द्र भिलाई के भूत व भविष्य को वर्तमान में सेवा प्रदान कने का स्थान बनाया जाएगा। एक ओर ओए भिलाई (OA Bhilai) के बालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर, थैरेपी केन्द्र संचालित करेगी तथा वरिष्ठ साथियों के लिए सेवा केन्द्र में योगा तथा हेल्थ कैम्प (Health Camp) जैसे कार्यक्रम संचालित करेगी।

ये खबर भी पढ़ें : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेटल्स Bhilai चैप्टर के मंच पर बच्चों की दिखी प्रतिभा, अब इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च सेंटर पहुंचने का मौका