ओए-बीएसपी के सदस्यों, एक्स-ओए के सदस्यों एवं आमजन को इस समारोह में सम्मिलित होने का निवेदन किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्वतंत्रता दिवस पर पर बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा कई स्थान पर ध्वजारोहण किया जाएगा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माइंस ग्रेस्ट हाऊस 10/32 बंगला, भिलाई में प्रातः 10.00 बजे, स्वामी विवेकानंद सेवा केन्द्र सेक्टर-10 भिलाई में प्रातः 10.30 बजे एवं प्रगति भवन सिविक सेंटर भिलाई मे प्रातः 11.00 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
इस समारोह में सेफी चेयरमेन एवं ओए-बीएसपी अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। आफिसर्स एसोसिएशन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात प्रगति भवन, सिविक सेंटर भिलाई में देशभक्ति गीतों पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें मेटलर्जिकल म्यूजिक मेकर्स (3 एम) के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविन्दर सिंह के मुताबिक समस्त ओए-बीएसपी के सदस्यों, एक्स-ओए के सदस्यों एवं आमजन को इस समारोह में सम्मिलित होने का निवेदन किया गया है।