Suchnaji

अंबेडकर जयंती के पूर्व प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण करे बीएसपी, अन्यथा…

अंबेडकर जयंती के पूर्व प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण करे बीएसपी, अन्यथा…
  •  भिलाई दुर्ग की सामाजिक व धार्मिक संस्था सहित अम्बेडकरवादियों की तरफ से बीएसपी के प्रबंधन को संबोधित मांग पत्र आइआर विभाग के सीनियर मैनेजर रोहित हरित को सौंपा गया।  

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC-ST Employees Association) के एक गुट ने भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन पर दबाव डाला है कि जल्द से जल्द बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण किया जाए। अन्यथा टाउनशिप में स्थिति बिगड़ सकती है। शांति बनाए रखने के लिए प्रबंधन इस पर ध्यान दे।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  Big News: छत्तीसगढ़ की बची पांच सीट के लिए इन नामों पर बनी सहमति, देखें List

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

द्वारा विगत वर्षों से एसोसिएशन व प्रबंधन के बीच तय किये गए नक्शे के अनुसार भिलाई टाउनशिप में स्थापित भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण 14 अप्रैल जयंती समारोह के पूर्व करने की मांग की जा रही है। भिलाई दुर्ग की सामाजिक व धार्मिक संस्था सहित अम्बेडकरवादियों की तरफ से बीएसपी के प्रबंधन को संबोधित मांग पत्र आइआर विभाग के सीनियर मैनेजर रोहित हरित को सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें :  स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ-निर्माणी मजदूर संघ ने महिलाओं को किया सम्मानित

भिलाई-दुर्ग की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने आवाज उठाई है। दि बुद्धिष्ट सोसाइटी आफ इडिया शाखा भिलाई, समता सैनिक दल शाखा छत्तीसगढ़,  अनुसुचित जाति/जन जाति सगठन का अखिल भारतीय परिसंघ शाखा छत्तीसगढ़, भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई, महिला सशक्तिकरण सघन जिला ईकाई दुर्ग, बौद्ध समाज कोसानगर, रामनगर गोंड समाज मुक्ति धाम भिलाई, समता सैनिक दल जिला इकाई दुर्ग, वेलफेयर काउंसिल आफ गोंड समाज भिलाई, दि बुद्धिष्ट शिड्यूल,  ट्राइबल एंड बैकवर्ड  क्लास वेलफेयर एसोसिएशन भिलाई,  तथागत समाज कल्याण समिति भिलाई, चन्द्रमणि जन कल्याण समिति भिलाई, छत्तीसगढ़ मेहर समाज, चन्द्रमणि बुद्ध विहार समिति न्यूकृष्णा नगर भिलाई, डाक्टर आम्बेडकर नगर विकास समिति दुर्ग, धम्म चक्र महिला स्वसहायता समुह राजीव नगर दुर्ग, अनुसुचित जाति महासभा छत्तीसगढ़ शाखा दुर्ग, सहित सस्था प्रमुख के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant: ठेका मजदूरों ने शोषण पर दहाड़ा, प्रोडक्शन ठप करने की धमकी, पढ़िए डिटेल

सबकी मांग की गई है कि 14 अप्रैल 2024 डां बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती के समारोह के पूर्व किया जाए, जो भिलाई टाउनशिप में शांति सद्भावना बनी रहे।

इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प्जाइज एसोसिएशन भिलाई के अध्यक्ष आनंद रामटेके, कार्यकारी अध्यक्ष,  दीनानाथ प्रसाद, महासचिव सतोष ठाकुर, उपाध्यक्ष किशोर कन्नौज, अरविंद रामटेके, जोनल सचिव शम्भू लाल डहरिया, कार्यकारी सदस्य अनिल गजभिये, विष्णु ठाकुर, सहित पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।