BSP SMS 2 Accident Update: आश्रित की अनुकंपा नियुक्त पर ये बड़ी खबर

BSP SMS 2 Accident Update This News on Compassionate Appointment to Dependent 1
  • कंस्ट्रक्शन के समय विंच गिरने से हादसा हुआ। मृतक मजदूर का 17 वर्षीय पुत्र पढ़ाई कर रहा है। 10 लाख का दुर्घटना बीमा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी के एसएमएस-2 हादसे पर बड़ा अपडेट आया है। हादसे में मृत मजदूर के आश्रित को नौकरी देने का रास्ता साफ हो गया है। रविवार को मृत मजदूर के आश्रित को ऑफर लेटर सौंपा जा सकता है। जांच के बाद नियम के तहत अनुकंपा नियुक्ति की तैयारी है। फिलहाल, शव सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया है। रविवार को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 2 के प्रोजेक्ट्स एरिया में शनिवार शाम करीब 5 बजे देवेंद्र चंद्राकर कार्य के दौरान ऊंचाई से जमीन पर गिरे, जिससे उनकी मौत हो गई।

मेकॉन निर्माण कार्य करा रही है, जिसका पेटी ठेकेदार कॉन्ट्रैक्टर एम मोहन है। शनिवार शाम को भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस 2 में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत पर ईट पहुंचाने के लिए एक स्ट्रक्चर लगाया गया था, जिसकी रस्सी टूटने से मजदूर भी जमीन पर आकर गिर गया। हादसे के बाद जख्मी मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया। चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।

बताया जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन के समय विंच गिरने से हादसा हुआ। मृतक मजदूर का 17 वर्षीय पुत्र पढ़ाई कर रहा है। 10 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस ठेकेदार ने कराया था, जिसका लाभ आश्रित परिवार को मिलेगा। साथ ही अन्य राशि भी मिलेगी।