बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की “आरोहण” टीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड

  • देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों से कुल 99 सेफ्टी सर्कल टीमों ने भाग लिया।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यू सी एफ आई), भिलाई चैप्टर द्वारा श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस, भिलाई में आयोजित दो दिवसीय सेफ्टी सर्कल चैप्टर कन्वेंशन में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की बार एवं रॉड मिल की टीम “आरोहण” ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अवार्ड प्राप्त किया है।

यह कार्यक्रम 13 एवं 14 जुलाई को आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों से कुल 99 सेफ्टी सर्कल टीमों ने भाग लिया।

इस प्रतिष्ठित मंच पर भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम ने कार्यस्थल पर सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए अपनाए गए नवाचारों और उपायों का प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण दिया।

उपमहाप्रबंधक (टीम फसिलिटेटर) विजी मथाई के नेतृत्व में टीम ने यह उपलब्धि हासिल की। टीम लीडर अपु बेहरा, डिप्टी लीडर एन. सतीश कुमार तथा सदस्य चंदन कुमार, एम. श्रीनु और मनोज कुमार शामिल थे।

Shramik Day

इस उपलब्धि पर मुख्य महाप्रबंधक एवं बार एवं रॉड मिल विभागाध्यक्ष श्री योगेश शास्त्री ने एक गरिमामय समारोह में टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित किया। उन्होंने टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए उन्हें आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी प्रदान कीं।