- समूह की महिलाओं को उत्पाद बचने मिलेगा सर्व सुविधायुक्त बाजार।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। भिलाई (Bhilai) के बाद अब दुर्ग में भी सी-मार्ट (C-Mart) खुलने जा रहा है। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र (municipal corporation limits area) अंतर्गत में बनाये जा रहे सी-मार्ट (C-Mart) निर्माण कार्य का कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा (Collector Pushpendra Meena) ने निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर के साथ निरीक्षण किया। सी मार्ट निर्माण कार्य अंतिम छोर की रूपरेखा देख जमकर तारीफ की।
जीई मुख्य मार्ग (GE Main Street) गंजपारा पुरानी गंज पंडी के करीब गंज कम्प्लेक्स लोकेशन (Ganj Complex Location ) में विशाल सी-मार्ट खुलने जा रहा है। अब वन सहित सभी उत्पादों के बिक्री की समस्या नहीं रहेगी। सीमार्ट में ग्राहकों और स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आसानी से बाजार उपलब्ध हुई है। महिलाएं उन उत्पादों का निर्माण करें, जिसकी बाजार में ज्यादा मांग हो।
नया उत्पाद बनाने के पहले उसकी बाजार में स्थिति कैसे होगी,सी मार्ट के जरिए महिलाओं को उत्पाद की बिक्री के लिए बाजार मिला है। शहर के 60 वार्डों के विभिन्न महिला समूहों द्वारा निर्मित क्षेत्रीय उत्पादों की ब्रिक्री करने के लिए जल्द से जल्द सर्वसुविधायुक्त बाजार उपलब्ध कराया जाएगा।
राज्य सरकार (State Govt) की महती छत्तीसगढ़ मार्ट (Chhattisgarh Mart) योजना के अंतर्गत समूहों द्वारा निर्मित पारंपरिक उत्पादों को बेचने के लिए उचित वातावरण उपलब्ध करवाने यह योजना लाई गई है, जो निर्माण के अंतिम चरण पर है। शीघ्र शहर वासियों को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वस्तुवों के लिए नया सी मार्ट शॉपिंग मॉल (C Mart Shopping Mall) उपलब्ध होगा, जिससे ना सिर्फ समूहों का आर्थिक लाभ होगा बल्कि आमजन भी एक ही स्थान पर लोकल उत्पाद प्राप्त कर सकेंगे। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, उपअभियंता हरिशंकर साहू के अलावा ठेकेदार सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी मौजूद रहे।