- स्थानीय युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास प्रदान करने पर केंद्रित है, जिससे उनकी रोजगार क्षमता बढ़ती है और सामुदायिक विकास में योगदान होता है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल (Bokaro Steel Limited) के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत, बोकारो इस्पात शैक्षणिक न्यास द्वारा संचालित बोकारो प्राईवेट आईटीआई में गुरुवार को कैंपस रिक्रूटमेंट-सह-प्लेसमेंट ड्राइव-2025 (Recruitment-cum-Placement Drive-2025) का आयोजन किया गया। इस ड्राइव का उद्देश्य स्थानीय बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारपरक कौशल से सशक्त बनाना है।
ये खबर भी पढ़ें: बधाई हो: मैत्री बाग में जल्द आएगा तेंदुआ और भालू का जोड़ा, जाएगा 24 सांभर
कैंपस रिक्रूटमेंट-सह-प्लेसमेंट ड्राइव-2025 के अंतर्गत कर्नाटक के कोलार स्थित होंडा मोटरसाइकल स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 110 प्रशिक्षुओं में से 82 प्रशिक्षुओं का चयन किया. चयनित प्रशिक्षुओं को ऑफर लेटर बीएसएल के संपर्क एवं प्रशासन के महाप्रबंधक सह संस्थान के सचिव सीआरके सुधांशु और बीएसएल के वित्त एवं लेखा के महाप्रबंधक सह संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री रमेश चंद्र, तथा सभी आईटीआई कर्मियों की उपस्थिति में प्रदान किए गए।
ये खबर भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलेगा मकान, भिलाई में 17 जून को निकलेगी लाटरी
बोकारो प्राईवेट आईटीआई (Bokaro Private ITI) का कैंपस रिक्रूटमेंट-सह-प्लेसमेंट ड्राइव-2025 (Recruitment-cum-Placement Drive-2025) भविष्य में होंडा, स्पार्क मिंडा, एक्साइड और टीवीएस जैसी कई बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों को भी कैंपस रिक्रूटमेंट-सह-प्लेसमेंट ड्राइव के लिए बुलाने की तैयारी कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई और रिसाली नगर निगम क्षेत्र में 15 जून को पानी सप्लाई रहेगी ठप
बोकारो प्राईवेट आईटीआई में 2025-27 सत्र के लिए कुल 140 सीटों (इलेक्ट्रीशियन-40, फिटर-40, और वेल्डर-60) पर नामांकन प्रक्रिया मई 2025 से शुरू हो गई है, जो 20 जून, 2025 तक चलेगी. प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को गुणवत्तापूर्ण और रोजगारपरक कौशल विकास प्रदान किया जाता है, जिसमें संयंत्र में ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग भी शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें: Bharat Coking Coal Limited के नए सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, PESB ने किया चयन
विदित हो कि बोकारो प्राईवेट आईटीआई बोकारो इस्पात शैक्षणिक न्यास के तहत संचालित होता है, जो बोकारो इस्पात लिमिटेड की एक सीएसआर पहल है। यह स्थानीय युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास प्रदान करने पर केंद्रित है, जिससे उनकी रोजगार क्षमता बढ़ती है और सामुदायिक विकास में योगदान होता है।
ये खबर भी पढ़ें: सीवर लाइन निर्माण देखने पहुंचे आयुक्त, चोर ले जा रहे ढक्कन, कबाड़ियों पर भी हो FIR