- केंद्रीय श्रम मंत्राल ने छत्तीसगढ़ में सीजीआईटी खुलवाने का निर्णय लिया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू ने भिलाई में औद्योगिक ट्रिब्यूनल खोलने की आवाज उठा दी है। हर स्तर पर संदेश पहुंचाया जा रहा है। राज्य सरकार बात पहुंचाई जा रही है।
भिलाई में CGIT खोले जाने के संदर्भ में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को सीटू अध्यक्ष विजय कुमार जांगड़े, अशोक चरडे और केवेंद्र सुंदर द्वारा एक पत्र सौंपा गया। श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में एक औद्योगिक ट्रिब्यूनल दिए जाने के बाद मांग तेज हो रही थी, क्योंकि अभी औद्योगिक नगरी होने के कारण अधिकांश केस ट्रिब्यूनल जबलपुर में जाना पड़ता है। भिलाई में इंफ्रास्ट्रक्चर और आवागमन सरल होगा।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ एक औद्योगिक बहुल प्रदेश होने के बावजूद, औद्योगिक विवादों के निपटारे के लिए यहाँ कोई ट्रिब्युनल नहीं है तथा औद्योगिक विवादों से संबंधित मामलों के न्यायनिर्धारण के लिए संबंधित पक्षों को जबलपुर जाना पड़ता है। सीटू सहित अन्य यूनियनों की लंबे समय से छत्तीसगढ़ में सीजीआईटी (Central Government Industrial Tribunal) खुलवाने की मांग रही है।
यह हर्ष का विषय है कि केंद्रीय श्रम मंत्राल ने छत्तीसगढ़ में सीजीआईटी खुलवाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में यूनियन का मानना है कि एक औद्योगिक बहुल क्षेत्र होने, प्रदेश के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के साथ बेहतर आवागमन सुविधा होने तथा समुचित संरचना संसाधन उपलब्ध होने के नाते भिलाई सीजीआईटी खोलने के लिए एक उपयुक्त स्थान है।