Suchnaji

CG Assembly election 2023 : Good News, सिर्फ 26 दिन में बन गए 32 हजार नए वोटर्स, महिलाओं के नाम ये रिकॉर्ड

CG Assembly election 2023 : Good News, सिर्फ 26 दिन में बन गए 32 हजार नए वोटर्स, महिलाओं के नाम ये रिकॉर्ड
  • 30 अक्टूबर तक की स्थिति में 32 हजार नौ सौ 20 मतदाता नए जुड़े है, जो छत्तीसगढ़ जैसे आबादी के लिहाज से छोटे राज्य के लिए उल्लेखनीय आंकड़ा है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव समर चल रहा है। यहां राष्ट्रीय राजनैतिक दलों से लेकर क्षेत्रीय पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशी जीत के लिए जोर-आजमाइश कर रहे है। तो दूसरी ओर वोटर्स भी आंतरिक तौर पर अपना प्रतिनिधि चुनने के साथ ही सत्ता की चाबी सौपनी से लेकर विपक्ष में बैठाने अपना मूड बना रहे है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

Big Breaking News: बुधवार को SAIL अधिकारियों के खाते में सैलरी संग अधिकतम 7 लाख तक आ रही PRP

छत्तीसगढ़ देश के उन चुनिंदा राज्यों में शुमार है, जहां पुरुष वोटर्स के मुकाबले महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा है। वहीं, इसी बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले राज्य छत्तीसगढ़ ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। लोग काफी प्रशंसा कर रहे है। दरअसल हम निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट पर नजर डाले तो छत्तीसगढ़ में सिर्फ 26 दिन में 32 हजार नए वोटर्स ने बन गए।

CG Elections 2023 Big News : स्क्रूटनी में 12 नामांकन निरस्त, कांग्रेस, भाजपा, आप का नाम

प्रदेश में चार अक्टूबर को निर्वाचक नामावलियों का  आखिरी बार प्रकाशन हुआ था। वहीं 30 अक्टूबर यानी सिर्फ 26 दिन में छत्तीसगढ़ में 32 हजार नए वोटर्स ने अपना नाम मतदान सूची में जुड़वा लिया है।

ये खबर भी पढ़ें : BJP के लिए गले की फांस बना BMS का चुनावी वादा, एरियर, 50 ग्राम सोना और ट्रांसफर पर BSP कर्मियों को साध रहे देवेंद्र यादव

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में टोटल दो करोड तीन लाख 93 हजार एक सौ 60 मतदाता है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों को देखें तो प्रदेश में निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन चार अक्टूबर को होने के बाद 30 अक्टूबर तक की स्थिति में 32 हजार नौ सौ 20 मतदाता नए जुड़े है, जो छत्तीसगढ़ जैसे आबादी के लिहाज से छोटे राज्य के लिए उल्लेखनीय आंकड़ा है।

CG Election Breaking: पत्नी मुक्तेश्वरी ने उतारी आरती, फिर CM भूपेश बघेल ने जमा किया नामांकन फॉर्म

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में वोटर्स लिस्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में वोटर्स का लिंगानुपात एक हजार 12 (1012) हैं, जो काफी उल्लेखनीय आंकड़ा है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: आचार संहिता का उल्लंघन, भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर को नोटिस

छत्तीसगढ़ में कुल दो करोड़ तीन लाख 93 हजार एक सौ 60 मतदाता है। इसमें महिला वोटर्स की संख्या एक करोड दो लाख 56 हजार आठ सौ 46 है। वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या एक करोड एक लाख 35 हजार पांच सौ 61 हैं।

 ये खबर भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023: AAP ने CM भूपेश बघेल, डॉ.महंत, बृहमोहन के खिलाफ और जोगी के घर में इन्हें बनाया कैंडिडेट

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117