- 20 सीटों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब नाम वापस लेने की प्रक्रिया चलेगी।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पहले चरण के चुनावी कार्यक्रम की प्रक्रिया चल रही है। सात नवंबर को होने वाले पहले चरण की वोटिंग के लिए फिलहाल नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी। इसमें 13 से 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र लेकर दाखिल करने की तिथि तय की गई थी।
वहीं इसमें 20 सीटों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब नाम वापस लेने की प्रक्रिया चलेगी । साथ ही अब रुठे, बागी, नाराज नेताओं को मनाने की अंदरखाने जद्दोजहद भी चल रही है।
आपको बता दें कि पहले चरण के लिए छत्तीसगढ़ में दो सौ 27 से ज्यादे उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है। ये सारे उम्मीदवार पहले चरण के चुनावी क्षेत्र वाले 20 विधानसभा क्षेत्रों से संबंधिक है, जहां, नामांकन फॉर्म खरीदे गए है।
दो चरण में होगा चुनाव
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में आगामी नवंबर महीने में विधानसभा के चुनाव होने है। इसमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना शामिल है। इसमें केवल छत्तीसगढ़ ही एकमात्र राज्य है जहां दो चरण में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग सात नवंबर को होगी। जबकि दूसरे व अंतिम चरण की वोटिंग 17 नवंबर को प्रस्तावित है।