- प्रदेश के लगभग सभी संभाग में कई नेताओें द्वारा बागी होकर निर्दलीय या फिर दूसरी पार्टी में प्रवेश करके चुनाव लड़ा जा रहा है।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस (Congress), भाजपा (BJP) सहित अन्य पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए गए है। पार्टियों द्वारा अपने सर्वे, आंतरिक आकलन, तमाम पहलुओं को देखने, भांपने के बाद पार्टियों द्वारा प्रत्याशी तय किए जा रहे है।
ये खबर भी पढ़ें : Sector 4 टॉवर पर चढ़ा युवक, अधिकारी बोले-चोरी का शक, पुलिस पूछताछ में जुटी
ऐसे में हर विधानसभा क्षेत्र में टिकट से वंचित नेताओं में नाराजगी स्वाभाविक है। कुछ नाराज नेताओं को पार्टियों द्वारा मना लिया जा रहा तो कुछ को मनाने में राजनैतिक दल भी सफलता नहीं हासिल कर पा रहे है।
ऐसे में प्रदेश के लगभग सभी संभाग में कई नेताओें द्वारा बागी होकर निर्दलीय या फिर दूसरी पार्टी में प्रवेश करके चुनाव लड़ा जा रहा है। ऐसे ही एक बागी विधायक पर गाज गिरी है, जिन्हें कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: जोगी कांग्रेस की आई एक और लिस्ट, देखें किसे-कहां से मिला टिकट
कांकेर की अंतागढ़ सीट से कांग्रेस विधायक अनूप नाग का बीते दिनों टिकट काट दिया गया था। यहां से कांग्रेस ने रूप सिंह पोटाई को उम्मीदवार बना दिया, जिसके बाद अनूप नाग नाराज चल रहे थे।
उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया। नामांकन फॉर्म भी लिए। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वर्ष 2018 में अनूप नाग कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर सदन पहुंचे थे।
ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: जोगी कांग्रेस की आई एक और लिस्ट, देखें किसे-कहां से मिला टिकट
गौरतलब है कि प्रदेश में टिकट नहीं मिलने से नेताओं के बागी होने के कई मामले सामने आ रहे है। पार्टियों द्वारा अब ऐसे बागी नेताओं पर कार्रवाई भी की जा रही है।
इसी कड़ी में कांग्रेस से टिकट कटने से बागी हुए नेताओं पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। कांकेर जिले के अंतागढ़ से विधायक अनूप नाग को कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया है।
अनूप नाग को छह साल के लिए निष्कासित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। टिकट कटने के बाद अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। उनके निर्दलीय हो जाने से क्षेत्र में कांग्रेस को बड़े नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।