- बीते दिनों पूर्व विधायक और कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे अरुण तिवारी और महापौर राम शरण यादव के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया था।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त बड़ी खबर निकल कर आ रही है। यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) ने महापौर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL अफसरों के लिए SEFI ने खेला मास्टर स्ट्रोक, एक तीर से कई मुद्दे होने जा रहे हल
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (President of Chhattisgarh Pradesh Congress Committee) (CG PCC) और बस्तर के सांसद दीपक बैज के हवाले से यह निलंबन आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशासन) मलकीत सिंह गैदू ने जारी किया है।
आदेश में बिलासपुर के महापौर राम शरण यादव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि पार्टी संगठन के खिलाफ अनर्गल वार्तालाप करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर बिलासपुर के महापौर राम शरण यादव को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है।
ऑडियो हुआ था वायरल
आपको बता दें कि बीते दिनों पूर्व विधायक और कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे अरुण तिवारी और महापौर राम शरण यादव के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया था।
कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को ऑडियो सौंपा था, जिसके बाद बिलासपुर से लेकर रायपुर तक हड़कंप मच गया था। इस ऑडियो में चार करोड़ रुपए में विधायक चुनाव के लिए टिकट की सौदेबाजी की चर्चा हो रही थी। इस आरोप को महापौर राम शरण यादव सिरे से खारिज करते रहे।
वहीं, बीते दिनों कांग्रेस नेतृत्व ने महापौर राम शरण यादव को कारण बता नोटिस भी जारी किया था, लेकिन निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि उन्होंने नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया है।
इसके बाद 10 नवंबर को महापौर राम शहर यादव पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।