Suchnaji

CG Election 2023: कांग्रेस के 30-40 प्रत्याशियों का नाम आज होगा तय, कटेगा विधायकों का टिकट, CM भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम सिंहदेव दिल्ली जाने से पहले बोल गए ये…

CG Election 2023: कांग्रेस के 30-40 प्रत्याशियों का नाम आज होगा तय, कटेगा विधायकों का टिकट,  CM भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम सिंहदेव दिल्ली जाने से पहले बोल गए ये…
  • दिल्ली में कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की 17 अक्टूबर को महत्वपूर्ण बैठक होनी है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। दिल्ली में आज कांग्रेस चुनाव समिति (congress election committee) की महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर मंथन किया जाएगा। इसके लिए जिताऊ उम्मीदवार को तरजीह दी जाएगी। 30 से 40 नामों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Meeting 2023: दिल्ली से आ रही बड़ी खबर, मीटिंग से पहले NJCS ने पलटी बाजी

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

आलाकमान से चर्चा, सर्वे और रिपोर्ट कार्ड के बाद प्रत्याशी फाइनल होंगे। पहले लिस्ट की तरह कई सिटिंग विधायकों की टिकट कट सकती है। इसमें विधायक की निष्क्रियता और पार्टी को नुकसान प्रमुख कारण और आधार है। वहीं, कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि 18 से 20 अक्टूबर तक कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL नए विजन स्टेटमेंट-2023 के लिए 60 सेकंड का बनाइए वीडियो, मिलेगा इनाम

दिल्ली में कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की 17 अक्टूबर को महत्वपूर्ण बैठक होनी है। इसमें प्रत्याशियों के नामों पर डिस्कसन होगा। इस बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) दिल्ली रवाना हो चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट की प्रतियोगिता में इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला पुरस्कार

चर्चा है कांग्रेस पहले लिस्ट की तरह दूसरे लिस्ट में भी कई विधायकों को बाहर कर सकती है। साथ ही हारे हुए क्षेत्र में नए प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया जाएगा। मंगलवार को पार्टी के केन्द्रीय चुनाव समिति के पदाधिकारियों के साथ ही छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखने वाले नेताओं की भी मीटिंग होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में हाजिरी का तरीका बदलने आई मशीन, अब ड्यूटी छोड़कर निकलना मुश्किल

इसमें शामिल होने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की पदाधिकारी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के साथ ही कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य और छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस.सिंहदेव (Deputy Chief Minister T.S.Singhdev) और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (CG PCC) के अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज रवाना हो चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के तीसरी बार महासचिव बने वाई राजा राव, पढ़िए पदाधिकारियों के नाम