- इससे पहले दुर्ग कलेक्टर ने प्रोफेसर पर की है बड़ी कार्यवाही।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। इस वक़्त छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बड़ी खबर आ रही है। यहां चुनावी कामकाज में लापरवाही बरतने के चलते पुलिस जवान पर कार्यवाही की गई है। गुरुवार को ही दुर्ग के कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने चुनावी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण असिस्टेंट प्रोफेसर पर कार्यवाही की गई थी। वहीं, शुक्रवार को मतदान से कुछ देर पहले दुर्ग जिले में एक पुलिस जवान पर कार्यवाही की गई है।
चुनावी कामकाज से रिलेटेड महत्वपूर्ण ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्यवाही दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा की गई है। दुर्ग के SP राम गोपाल गर्ग ने आरक्षक आकाश तिवारी को निलंबित कर दिया है।
दुर्ग के SP राम गोपाल गर्ग के द्वारा रक्षित केन्द्र दुर्ग में तैनात आरक्षक आकाश तिवारी को निलंबित कर दिया गया हैं।
जानकारी के अनुसार दुर्ग रक्षित केन्द्र के आरक्षक आकाश तिवारी की ड्यूटी विधानसभा चुनाव में लगाई गई थी। आरक्षक आकाश तिवारी की ड्यूटी दुर्ग जिले के अंतर्गत कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्रमांक 67 अहिवारा विधानसभा के मतदान केंद्र के क्रमांक 47 प्राथमिक पाठ शाला बिल्डिंग, कपसदा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई थी।
दुर्ग रक्षित केंद्र के आरक्षक आकाश तिवारी द्वारा मतदान सामग्रियों का वितरण दुर्ग स्थित गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मौजूद हो कर कर्तव्य प्रमाण पत्र लेने के बाद मतदान केंद्र में अनुपस्थित पाया गया है।
इस पर दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चुनावी सम्बन्धी अति आवश्यक ड्यूटी से उपस्थित नहीं रहने के चलते घोर उदासीनतापूर्वक और लापरवाही पूर्ण कृत्य के लिए दुर्ग रक्षित केंद्र के उक्त आरक्षक आकाश तिवारी को तिथि 16 नवंबर को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है।