- जानकारी के अनुसार जख्मी जवान की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
सूचनाजी न्यूज़, रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है यहां बस्तर समेत दुर्ग में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। राज्य की 20 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे मतदान के दौरान IED ब्लास्ट होने की खबर निकल कर आ रही है।
मिल रही जानकारियों की माने तो इस IED ब्लास्ट में केंद्रीय अर्ध सैनिक बल सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स (CRPF) के कोबरा बटालियन का इंस्पेक्टर चपेट में आ गया है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Nagar की सीट, पांडेयजी चाह रहे जीत, जानिए क्या-क्या हो रहा
राज्य के प्रथम चरण के वोटिंग से पूर्व IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक कमांडो घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार घायल जवान का नाम श्रीकांत बताया जा रहा हैं, जो कोबरा 206 में इंस्पेक्टर के पोस्ट पर तैनात हैं। वहीं, अभी घायल जवान का उपचार चलने की जानकारी मिल रही है।
बताया जा रहा है कि जब दक्षिणी बस्तर के सुकमा जिले स्थित तोंडामार्का कैंप से कोबरा 206 के जवान एरिया डॉमिनेशन अभियान में एलमागुंडा गांव की ओर जा रहे थे। गश्ती के दरमियान निरीक्षक श्रीकांत का पैर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED में पड़ने से ब्लास्ट हो गया और जिसके बाद इंस्पेक्टर बुरी तरह से घायल हो गया।
ये खबर भी पढ़ें : NPS की ताजा खबर: सरकारी कर्मचारियों की पेंशन, अधिकार और बकाया राशि का पढ़िए जवाब
वहीं, धमाके की जद में आने से इंस्पेक्टर जख्मी हो गए। इस घटना के बाद घायल जवान को प्राइमरी ट्रीटमेंट (Primary Treatment) के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मी जवान की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: गुस्साए कर्मचारी 3 दिन तक हड़ताल को तैयार, ISP में शुरू हुआ प्रहार
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में आज यानी मंगलवार को 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इसमें बस्तर के उन संवेदनशील और अति संवेदनशील विधानसभाओं के पोलिंग बूथ पर भी वोटिंग चल रही है, जहां दोपहर तीन बजे तक मतदान की प्रक्रिया थम जाएगी।
धुर नक्सली प्रभावित होने के कारण बस्तर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस, क्षेत्रीय कमांडो से लेकर केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात किया गया है।
आपको मालूम हो कि मतदान से ठीक एक दिन पहले सोमवार को उत्तरी बस्तर के कांकेर जिले में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था।
ये खबर भी पढ़ें : विधायक देवेंद्र यादव के आंखों से टपका आंसू, भिलाई में लहलहाई Sympathy की फसल
इस ब्लास्ट की जद में सुरक्षा में तैनात जवान से लेकर मतदान कर्मी आ गए थे और बुरी तरह से घायल हो गए थे। मतदान केंद्र में अपनी ड्यूटी के लिए जाते समय मतदान दल रास्ते में नक्सलियों द्वारा की गई कायरता पूर्वक हरकत की चपेट में आ गए थे।













