Suchnaji

CG Election Breaking: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को थमाया नोटिस, गिर सकती है गाज, जानें क्या है मामला

CG Election Breaking: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को थमाया नोटिस, गिर सकती है गाज, जानें क्या है मामला
  • विधानसभा निर्वाचन 2023 में संपत्ति विरूपण अधिनियम में उल्लेख प्रावधानों का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस थमा दिया गया हैं।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। इस वक़्त दुर्ग से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां सूबे के गृह मंत्री (Home Minister) को इलेक्शन रिटर्निंग ऑफिसर (Election Returning Officer) ने नोटिस (Notice) थमा दिया है। समय पर जवाब भी देना है, अन्यथा कार्यवाही भी हो सकती है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Election 2023: राहुल गांधी की बड़ी घोषणा, कांग्रेस की सरकार आई तो देंगे KG टू PG तक मुफ्त शिक्षा

दुर्ग जिले में स्थित छत्तीसगढ़ की हॉट सीट (Hot Seat) में एक दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट (Durg Rural Assembly Seat) से प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के उम्मीदवार है।

ये खबर भी पढ़ें : Sector 4 टॉवर पर चढ़ा युवक, अधिकारी बोले-चोरी का शक, पुलिस पूछताछ में जुटी

शुक्रवार को ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग स्थिति कलेक्टोरेट कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें नोटिस भेज कर जवाब मांगा है।

ये खबर भी पढ़ें : BJP से बागी हुईं संगीता केतन शाह, वैशालीनगर से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव, 24 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी मुकेश रावटे ने विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार और प्रदेश के वर्तमान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को विधानसभा निर्वाचन 2023 में संपत्ति विरूपण अधिनियम में उल्लेख प्रावधानों का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस थमा दिया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: जोगी कांग्रेस की आई एक और लिस्ट, देखें किसे-कहां से मिला टिकट

मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले के ग्राम उमरपोटी में मौजूद सरकारी पानी की टंकी में बिना अनुमति के अपने चुनाव प्रचार और प्रसार का लेखन कर दिया गया है। इसके साथ ही उक्त विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उमरपोटी इलाके के एक निजी आवास पर बगैर अनुमति के अपने चुनाव के प्रचार और प्रसार से संबंधी लेखन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Assembly Elections 2023: बार, शराब, भांग दुकानें 3-3 दिन रहेंगी बंद, नहीं छलकेगा जाम

उक्त लेखन को रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस लेखन को स्थल पर FST दल और ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए मिटा दिया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Elections: भिलाई स्टील प्लांट के ये 160 अधिकारी-कर्मचारी बने माइक्रो आब्जर्वर, पढ़िए नाम

रिटर्निंग अधिकारी मुकेश रावटे (Returning Officer Mukesh Raote) द्वारा प्रदेश के गृहमंत्री और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू (Congress candidate Tamradhwaj Sahu) को सरकारी प्रॉपर्टी पानी टंकी और प्राइवेट घर में वहां के मकान मालिक से अनुमति लिए बिना ही चुनाव प्रचार और प्रसार से संबंधित लेखन कराए जाने के कारण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस संबंध में शीघ्र कार्यालय को जवाब तलब प्रस्तुत करने कहा गया हैं।

Election Commission: अभिनेता राजकुमार राव मतदाता जागरुकता अभियान के नए नेशनल आइकॉन बने

निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि नियत समय पर उचित जवाब नहीं दिए जाने पर दुर्ग ग्रामीण के प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को निर्वाचन नियमावली के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

CG Assembly Election 2023:  “जोगी लहर से डरे हुए हैं CM भूपेश बघेल और उनका गैंग, इसलिए इन्हें उपलब्ध करवाइए सिक्योरिटी”