CG चुनाव और Bhilai Steel Plant: INTUC का नारा-चंदाखोरों को संरक्षण देने वाले को परास्त करें

  • महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि 17 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के परिणाम का बहुत गहरा असर भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों एवं ठेका श्रमिकों पर भी पड़ेगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) की लड़ाई अब कपड़ा उतारने और प्रतिष्ठा को बाजार में उछालने तक पहुंच चुकी है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के भाजपा समर्थित कुछ कर्मचारियों ने कांग्रेस और इंटक पर कीचड़ उछाला। झोला पकड़े नेताओं की फोटो वायरल किया। इससे तिलमिलाए कांग्रेसी और इंटक नेताओं ने भी पलटवार शुरू कर दिया है। इंटक ने यहां तक अपील कर दिया कि चंदाखोरों को संरक्षण देने वाले को परास्त करें।

ये खबर भी पढ़ें :  ESI योजना: थर्ड जेंडर समेत 18.88 लाख नए श्रमिकों का नाम दर्ज, आप भी उठाइए फायदा, फ्री में इलाज

इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि 17 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के परिणाम का बहुत गहरा असर भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों एवं ठेका श्रमिकों पर भी पड़ेगा। इसलिए विधानसभा चुनाव में संयंत्र कर्मियों एवं ठेका श्रमिकों को ऐसे व्यक्ति को चुनना है, जो अपराधी एवं चंदाखोरों को संरक्षण ना देता हो।

ये खबर भी पढ़ें :  वामपंथी पार्टियों व सीटू ने खोला पत्ता, कहा-भाजपा को परास्त करो, कांग्रेस को वोट दो

महासचिव ने कहा-भिलाई इस्पात संयंत्र के मान्यता प्राप्त चुनाव में भाजपा ने ऐसे व्यक्तियों का समर्थन किया, जो चुनाव जीतने के बाद कर्मचारी हित में तो कोई काम नहीं कर पाए, बल्कि कैंटीन संचालकों से गुंडागर्दी कर 21-21 हजार रुपए चंदा वसूली के लिए दबाव बनाते रहे।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP संयुक्त यूनियन ने देवेंद्र के लिए मांगा वोट, कहा-मोदी सरकार की नीतियों से अटका है वेज रिवीजन, एरियर, ग्रेच्युटी

इस विधानसभा चुनाव में यदि हमने चंदाखोरों को संरक्षण देने वाले भाजपा प्रत्याशी को परास्त नहीं किया तो भिलाई  इस्पात संयंत्र के कर्मचारी एवं ठेका श्रमिकों से भी यह गुंडागर्दी कर साल भर किसी न किसी बहाने चंदा वसूलते रहेंगे। और चंदा नहीं देने पर उन्हें अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL कर्मियों के हर शोषण का मौन समर्थन करते रहे बीजेपी के सांसद और पूर्व विधायक, 50 लाख से ज्यादा का नुकसान

वंश बहादुर सिंह ने कहा-केंद्र में भाजपा की सरकार है और यदि यहां भाजपा का विधायक बन गया तो उसके संरक्षण में संयंत्र कर्मियों एवं ठेका श्रमिकों पर गुंडागर्दी बढ़ेगी। संयंत्र के कई ठेकेदार इनके शिष्य हैं। जो ठेका श्रमिकों का शोषण कर रहे हैं। जिन्होंने दीपावली का त्योहार बीतने के बाद भी बोनस का भुगतान नहीं किया है। हम सभी को मालूम है कि हर विभाग में सियासी 2-3 गुर्गे हैं, जो काम भी नहीं करते हैं और कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर धौंस जमा कर घूमते रहते हैं। यदि हमें संयंत्र एवं टाउनशिप में एक अच्छा वातावरण चाहिए तो विनम्र सरल एवं सभी का सम्मान करने  वाले कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएं।

ये खबर भी पढ़ें :  बीएसपी के 20 हजार से अधिक ठेका मजदूर इन सीटों पर डालेंगे असर, इंटक ठेका यूनियन ने खेला दांव