सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट के सीजीएम इंचार्ज आयरन तापस दासगुप्ता के ससुर का निधन हो गया है। लंबी बीमारी के चलते उन्होंने सेक्टर 9 हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। एचएससीएल से साल 1994 में वीआर लेने के बाद भिलाई में ही रह रहे थे। बेटी और दामाद देखभाल कर रहे थे। अब परिवार में मातम छा गया है।
88 वर्षीय अरुण कुमार दासगुप्ता स्मृतिनगर में रह रहे थे। पिछले 4 माह से तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। सेक्टर 9 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। लगातार सेहत गिरती गई और शुक्रवार को निधन हो गया है। स्वर्णीय अरुण कुमार दासगुप्ता की शव यात्रा गली नंबर-15, मकान नंबर 57, स्मृति नगर भिलाई से निकाली जाएगी।
अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर को शिवनाथ मुक्तिधाम में किया जाएगा। शव यात्रा शनिवार को प्रातः 11 बजे उनके निवास स्थान से मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी। उनकी पुत्री पारोमिता दासगुप्ता और दामाद तपस दासगुप्ता सहित उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की कामना की जा रही है।