बोकारो एयरपोर्ट के सामने बीएसएल स्वर्ण जयंती स्मारक की बदली तस्वीर

Changed-Picture-of-BSL-Golden-Jubilee-Memorial-in-Front-of-Bokaro-Airport

बोकारो इस्पात संयंत्र न केवल देश की औद्योगिक प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो नगरवासियों को समर्पित, बोकारो एयरपोर्ट के सामने स्थित “स्वर्ण जयंती स्मारक” के नवीकृत स्वरूप का लोकार्पण 20 अगस्त को बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार सहित वरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

“स्वर्ण जयंती स्मारक” एवं इसके परिसर को आकर्षक रूप में विकसित किया गया है। इसमें बैठने की सुव्यवस्थित व्यवस्था, पाथवे, हरित पेड़-पौधों और आधुनिक प्रकाश व्यवस्था की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह स्थान नगरवासियों को एक शांत, प्रेरणादायी एवं स्वास्थ्यप्रद वातावरण प्रदान करेगा।

इस अवसर पर निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र न केवल देश की औद्योगिक प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, बल्कि नगर के सामाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन को सशक्त बनाने में भी लगातार प्रयासरत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि “स्वर्ण जयंती स्मारक” आने वाले समय में बोकारो नगर के निवासियों के लिए स्वास्थ्य एवं सामुदायिक गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र बनेगा।