Suchnaji

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: चुनावी त्योहार में सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मोबाइल ले जाने पर रोक

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: चुनावी त्योहार में सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मोबाइल ले जाने पर रोक

चुनाव आयोग निर्वाचन प्रक्रिया को त्योहार का रूप दे चुका है। संगवारी बूथों पर खास इंतजाम किए गए हैं। 

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023): मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से वोट डालने का सिलसिला शुरू हुआ तो मतदाताओं के चेहरे पर मुस्कान थी, वहीं प्रत्याशियों की धड़कनी बढ़ी हुई है। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और जोगी कांग्रेस के बीच है। कुछ सीटों पर निर्दलीय भी दम दिखा रहे हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: बेमेतरा जिले की दो विधानसभा सीट के लिए Durg जिले के वोटर्स चुनेंगे विधायक, पढ़ें रिपोर्ट

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

चुनाव आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया को त्योहार का रूप दे चुका है। संगवारी बूथों पर खास इंतजाम किया गया है। महिलाओं ने पूरी तरह से मोर्चा संभाला हुआ है। भारी सुरक्षा बल की मौजूदी में मतदान हो रहा है। बूथों के बाहर भी पार्टी के कार्यकर्ता मोर्चा संभाले हुए हैं। घर-घर से वोट निकालने के लिए निशाना लगाया गया है, ताकि कोई वोट छूटने न पाए।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Nagar Live: कत्ल की रात, जनता 50-50 की कर रही बात…

दुर्ग के 14 लाख मतदाता डाल रहे वोट

-विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले के 14 लाख 31 हजार 350 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनेंगे। जिसमें 7 लाख 12 हजार 67 पुरुष मतदाता एवं महिला मतदाता 7 लाख 19 हजार 228 तथा तृतीय लिंग 55 मतदाता है।

-पाटन में मतदाता 216661 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 107574 एवं महिला 109086 तथा अन्य 1 मतदाता है।

ये खबर भी पढ़ें :  Good News: स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए 20 नवंबर तक कीजिए आवेदन

-दुर्ग ग्रामीण में कुल मतदाता 219978 है, जिसमें मतदाता पुरूष 109526 एवं महिला 110447 तथा अन्य 5 मतदाता है।

-दुर्ग शहर में कुल मतदाता 227244 है, जिसमें पुरूष 111426 एवं महिला 115797 तथा अन्य 21 मतदाता है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: Durg में करीब 15 सौ मतदान केन्द्र, पोलिंग एजेंट्स पर बड़ी जिम्मेदारी

-भिलाई नगर में कुल मतदाता 168345 है, जिसमें मतदाता पुरुष 84500 एवं महिला 83842 तथा अन्य 3 मतदाता है।

-वैशाली नगर में कुल मतदाता 250471 है, जिसमें पुरुष 125410 एवं महिला 125050 तथा अन्य 11 मतदाता है।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election-2023: मतदान से पहले गिरा एक विकेट, सहायक प्राध्यापक सस्पेंड

-अहिवारा में कुल मतदाता 244255 है, जिसमें मतदाता पुरुष 120942 एवं महिला 123301 व अन्य 12 मतदाता है।

-साजा (आंशिक) में कुल मतदाता 86165 है। मतदाता पुरूष 43510 एवं महिला 42653 व अन्य 2 मतदाता है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections 2023: मतदान दल Durg जिले के बूथों पर तैयार, 14 लाख मतदाताओं का अब बस इंतजार, पढ़िए कहां-कितने वोटर

विधानसभा वार देखिए मतदान केन्द्र

गौरतलब है कि दुर्ग जिले में छह विधानसभा सीटें है। इसमें पाटन विधानसभा के लिए दो सौ 46 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसी तरह से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए दो सौ 27 मतदान केंद्र तय किए गए है। दुर्ग शहर विधानसभआ के लिए दो सौ 15 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG चुनाव और  Bhilai Steel Plant: INTUC का नारा-चंदाखोरों को संरक्षण देने वाले को परास्त करें

भिलाई नगर विधानसभा के लिए एक सौ 67 मतदान केंद्र बनाए गए है। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो सौ 42 मतदान केंद्र फिक्स किए गए है। जबकि अहिवारा विधानसभा सीट के लिए दो सौ 59 मतदान केंद्र निर्वाचन आयोग द्वारा तय किया गया है। जबकि आंशिक विधानसभा बेमेतरा के लिए 22 मतदान केंद्र और साजा विधानसभा के लिए एक सौ एक मतदान केंद्र बनाए गए है।

ये खबर भी पढ़ें :  ESI योजना: थर्ड जेंडर समेत 18.88 लाख नए श्रमिकों का नाम दर्ज, आप भी उठाइए फायदा, फ्री में इलाज

इन विकल्पों से भी डाल सकते हैं वोट

ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, वे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections 2023: भिलाई स्टील प्लांट उत्पादन में अग्रणी है तो मतदान में भी अग्रणी बने