- तीसरे चरण के साथ छत्तीसगढ़ में लोकसभा इलेक्शन होगा कम्पलीट।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabah Election 2024) के अंतर्गत कल यानी 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होगी। इस तीसरे फेज में देश के 12 राज्य और यहां की 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। प्रदेश के मैदानी इलाकों और उत्तर भाग की संपूर्ण सात सीट पर वोटिंग होगी।
11 लोकसभा क्षेत्र में बंटे छत्तीसगढ़ में फर्स्ट फेज में एक और सेकंड फेज में तीन सीट पर पहले ही वोटिंग हो चुकी है। थर्ड फेज के बाद प्रदेश में लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो जाएगा। सात मई के बाद सभी की निगाहें चार जून को जारी होने वाली रिजल्ट पर रहेगी। आइए छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण तीसरे चरण की वोटिंग के फैक्ट पर नजर डालते है। यहां 15 प्वॉइंट्स से आंकड़ों को समझिए…
Chhattisgarh Election Update
1) 07 लोकसभा सीट पर वोटिंग
2) रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर–चांपा, रायगढ़ और सरगुजा में इलेक्शन
3) 04 सीट पर फर्स्ट और सेकंड फेज में हुई थी वोटिंग
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन और लोकसभा चुनाव: पेंशनभोगी बोले-हम स्किल धारी हैं भिखारी नहीं…
4) फर्स्ट फेज में बस्तर, सेकंड फेज में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में पड़े थे वोट
5) थर्ड फेज के साथ छत्तीसगढ़ में कंप्लीट होगा इलेक्शन
6) थर्ड फेज के लिए बने 15,701 पोलिंग बूथ
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन और लोकसभा चुनाव: पेंशनभोगी बोले-हम स्किल धारी हैं भिखारी नहीं…
7) 07 मई को सुबह 07 से शाम 06 बजे तक होगी वोटिंग
8) 48 घंटे पहले यानी रविवार शाम से थम चुका है चुनावी शोर–गुल
9) 48 घंटों के लिए बंद रहेगी शराब दुकानें
10) 168 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में होगा कैद
11) 142 पुरुष और 26 महिला प्रत्याशी मैदान में
12) दुर्ग के BJP सांसद विजय बघेल और कोरबा की मौजूदा कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत चुनावी रण में
13) सुरक्षा के लिहाज से अर्धसैनिक बलों की 202 कंपनियां तैनात
14) एक करोड़ 39 लाख एक हजार दो सौ 85 (01,39,01,285) मतदाता करेंगे वोट
15) कोरबा में कांग्रेस तो बाकी छह सीट पर BJP से है मौजूदा सांसद