Chhattisgarh Assembly Elections: 80 साल से अधिक और दिव्यांगों का वोट लेने घर आएगी टीम, मुख्य निर्वाचन आयुक्त की प्रेस कांफ्रेंस, पढ़िए खबर

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election)को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar), आयुक्त अनूप चन्द्र पांडेय (Commissioner Anoop Chandra Pandey) और अरुण गोयल (Arun Goyal) ने रायपुर में प्रेस कांफ्रेस(Press Confress) की। मीडिया से मुखातिब हुए। आयोग की गाइडलाइन, तैयारियां, अभियान आदि पर अपना पक्ष रखा। इसके बाद मीडिया के सवालों का जवाब दिया।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA Election: अध्यक्ष पर दो नरेंद्र कुमार, महासचिव पर परविंदर के खिलाफ एम श्रीनिवास और अंकुर के विरुद्ध सत्यप्रकाश शर्मा, 11 जेडआर निर्विरोध

-मुख्य निर्वाचन आयोग ने कहा-चुनई तिहार का नारा दिया गया है। राजनीतिक दलों से मुलाकात किया। सभी एजेंसी (Agency) से फीडबैक (Feedback) लिया। पुलिस, नोडल और राज्य के पदाधिकारियों के साथ तीन दिन में बैठक हुई।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: आपके घर में तो नहीं पनप रहा डेंगू का लार्वा, जरा चेक कीजिए

-राजनीतिक दलों ने समस्याएं बताया। रजिस्ट्रेशन (Registration) को लेकर दिक्कतें हैं, जो प्रक्रिया काफी धीमी है। 31 अगस्त के सर्वे को बढ़ाने की मांग की गई है। प्रचार के लिए गाड़ियों की संख्या बढ़ाने मांग की गई है। पैसा, शराब का बंटवारा न हो, इस पर अंकुश लगाया जाएगा।

-3 जनवरी को कार्यकाल पूरा हो रहा है। 1.96 करोड़ वोटर हैं। 98.5 लाख है। 4 लाख 43 हजार पहली बार वोट बने हैं। जो लोग 1 अक्टूबर तक 18 साल के हो रहे हैं, वे भी वोट दे सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में सुझावों का खुला पिटारा, DRM बोले-होगा अमल

पढ़िए मुख्य चुनाव आयोग ने क्या-क्या कहा…

-अबूझमडिया, कमार, पहाड़ी कोरबा, बिरहोर, बैगा के करीब 1.86 लाख लोगों को भी वोटर लिस्ट में जोड़ा जा रहा है।
नववधू सम्मान समारोह: 61 हजार 683 महिलाओं को रोल किया गया है। ससुराल में नाम जोड़वाया गया है।
-युवाओं पर भी फोकस है। 90 विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के 4.43 लाख नए वोटर हैं। 1 अक्टूबर तक 18 साल के होने वाले हैं तो आवेदन कर सकते हैं।
-24 हजार 109 पोलिंग बूथ है। महिलाओं के द्वारा पूरी तरह से बूथ भी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: मतदान केंद्रों में बूथ लेवल एजेंट्स के लिए गाइडलाइन जारी

-आदर्श मतदान केंद्र 450 और संगवारी मतदान 900 है।
वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग: 80 वर्ष से अधिक के मतदाता अपने घर से वोट डाल सकते हैं। फॉर्म 12 भरना होगा। टीम घर आएगी और घर पर ही पोलिंग कराएगी। दिव्यांगों के लिए भी यही नियम रहेगा।
-कोरिया के 12 वोटर के लिए 80 किलोमीटर का सफर तय करके टीम जाएगी। बस्तर में भी इसी तरह का बूथ है।
-चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए C VIGIL का प्रयोग करें। शराब, कैश बांटने आदि की गोपनीय सूचना दे सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप के कार्मिकों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

वोटर हेल्पलाइन एप (Voter Helpline App) है। इसके जरिए आप इवीएम, फॉर्म आदि के बारे में जान सकते हैं।
-राजनीतिक दलों के लिए Suvidha Portal है। प्रत्याशी को कोई सुविधा चाहिए तो वहां आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह Know you Candidate पोर्टल पर प्रत्याशी को पूरी जानकारी अपनी देनी होगी। अपराधिक रिकॉर्ड (Criminal Record) तक दर्ज करना होगा। अगर आपराधिक मामला है तो पेपर में 3 बार प्रकाशन करा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : अहिवारा का सियासी द्वार, कांग्रेस-भाजपा से धर्म गुरु, पद्मश्री, जज, इंजीनियर, जिला शिक्षा अधिकारी और डाक्टर दावेदार

-यात्रा के समय आप अपने दस्तावेज के साथ ही पैसा लेकर चलें। चुनाव में पैसे के लेन-देन पर नजर रहेगी। हवाई यात्रा करने वाले फोकस। जो प्लेन, हेलीकाप्टर आएंगे, उसकी जांच की जाएगी।
-चुनाव में ठेका मजदूरों को इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
-प्रचार के लिए अब एक के बजाय 4 गाड़ियां का आदेश।
फेक न्यूज (Fake News) पर लगाम लगाने के लिए सोशल मीडिया सेल (Social Media Cell) बनाया जाएगा। अगर, फेक न्यूज है तो जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-प्रचार-प्रसार में प्लास्टिक का इस्तेमाल न किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : नवीन पत्रकारिता पर राज्यपाल बोले-शिक्षक, शिक्षा और शिक्षार्थी होते हैं राष्ट्र के निधि