Suchnaji

Chhattisgarh Big Breaking: नक्सलियों की जन अदालत में युवक को मौत की सजा, SAIL के रावघाट खदान एरिया कमेटी ने बैनर टांगकर बताया कारण

Chhattisgarh Big Breaking: नक्सलियों की जन अदालत में युवक को मौत की सजा, SAIL के रावघाट खदान एरिया कमेटी ने बैनर टांगकर बताया कारण
  • इस हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों के रावघाट एरिया कमेटी ने ली है।

सूचनाजी न्यूज़, रायपुर। इस वक़्त छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश के बस्तर अंचल में नक्सलवादियों ने फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। उत्तरी बस्तर क्षेत्र में माओवादियों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया है। युवक की हत्या करने के बाद नक्सली बैनर और पोस्टर लगाकर वहां से भाग गए।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  CG-MP संग 5 राज्यों से ज्यादा गुजरात-कनार्टक समेत 6 राज्यों में पकड़ाए थे दारू-सामान और करोड़ों रुपए

जानकारी के अनुसार बस्तर के कांकेर जिले में नक्सलियों ने कथित जन अदालत लगाया था। यहां मुखबिरी के शक में एक युवक को नक्सलियों ने पहले आरोपी बनाया फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। यहां नक्सलियों ने बैनर लगाकर मृत्यु युवक पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Higher Pension: EPFO दिल्ली की तरफ सबकी नजर, पैसे की चाहिए ताजा खबर

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों की नापाक हरकत सामने आई है। कांकेर जिले में यहां नक्सलियों ने कथित जन अदालत लगा कर युवक को मार डाला गया। जानकारी के अनुसार इस हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों के रावघाट एरिया कमेटी ने ली है। हत्या के बाद नक्सलवादियों ने घटना स्थल पर बैनर भी टांग दिया हैं। इस बैनर में नक्सलियों ने हत्या करने के कारणों का उल्लेख किया हैं। मामला कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोम्मे का हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव खत्म, लेकिन  Bhilai नगर निगम मुख्यालय नहीं लौट रहे अधिकारी-कर्मचारी, 150 गैर हाजिर

नक्सलवादियों ने टांगे गए बैनर में लिखा है कि कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम गोम्मे का रहने वाला अमर सिंह उइका ने डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) को हमारी सूचनाएं लीक किया है। नक्सलियों ने आरोप लगाया कि अमर सिंह उइका ने हमारे साथियों से संबंधित जो इनपुट्स दिया है, उसके कारण हमारे दो नक्सली साथी मारे गए थे। बैनर में नक्सलियों ने आगे लिखा है कि इस मुखबिरी के चलते ही हमने अमर सिंह को मौत की सजा सुना कर उसको मौत के घाट उतार दिया है।

ये खबर भी पढ़ें :  मैत्रीबाग से कीमती सामान का बैग चोरी, स्मार्ट वॉच से 6 घंटे तक 60 KM तक पीछा, मुक्तांगन में दबोचा, BSP GM ने पुलिस कर्मियों का किया सम्मान

गौरतलब है कि बीते 20 नवम्बर को ही जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया था। सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलवादियों द्वारा लगाए गए पांच IED बमों को बरामद किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant ने भूकंपरोधी वायर रॉड्स के प्रोडक्शन में बनाया एक और रिकॉर्ड