Suchnaji

Chhattisgarh Election Big Breaking: लौट रहे मतदान कर्मियों पर नक्सली हमला, ब्लास्ट में एक जवान शहीद

Chhattisgarh Election Big Breaking: लौट रहे मतदान कर्मियों पर नक्सली हमला, ब्लास्ट में एक जवान शहीद
  • नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। IED की चपेट में ITBP जवान का पैर आ गया, जिससे वो शहीद हो गया।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां मतदान कार्य पूर्ण करवा कर लौट रहे मतदान कर्मियों पर नक्सली हमला हो गया है। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पोलिंग कार्य के बाद साजो-सामान को लेकर जिला मुख्यालय गरियाबंद लौट रहे मतदान कर्मियों पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: Durg में करीब 15 सौ मतदान केन्द्र, पोलिंग एजेंट्स पर बड़ी जिम्मेदारी

पोलिंग एजेंट्स के साथ ही सुरक्षात्मक दृष्टि से मौजूद जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। नियोजित ढंग से बिछाए गए IED के पास जैसे ही मतदान दल पहुंचा। वैसे ही नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। IED की चपेट में ITBP जवान का पैर आ गया, जिससे वो शहीद हो गया।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections 2023: मतदान दल Durg जिले के बूथों पर तैयार, 14 लाख मतदाताओं का अब बस इंतजार, पढ़िए कहां-कितने वोटर

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अति संवेदनशील पोलिंग बूथ के पास यह हमला हुआ है। वहीं बड़े गोबरा मतदान केन्द्र के पोलिंग एजेंट्स सकुशल हैं।
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अंतर्गत अति संवेदनशील पोलिंग बूथ बड़े गोबरा के फॉरेस्ट में नक्सलवादियों ने IED ब्लास्ट कर दिया हैं। गरियाबंद में नक्सलवादियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद हो गया। वहीं बड़े गोबरा के पोलिंग एजेंट्स सुरक्षित हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: Durg में करीब 15 सौ मतदान केन्द्र, पोलिंग एजेंट्स पर बड़ी जिम्मेदारी

जानकारी के अनुसार वोटिंग कार्य पूर्ण होने के बाद रिटर्न हो रही टीम IED की चपेट में आ गई। शहीद हुए जवान के अलावा घायलों को मैनपुर के हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया है। पोलिंग एजेंट्स  मतदान दल पर नक्सलियों ने हमला कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections 2023: मतदान दल Durg जिले के बूथों पर तैयार, 14 लाख मतदाताओं का अब बस इंतजार, पढ़िए कहां-कितने वोटर

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार मतदान हुआ। 69 विधानसभा में सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई। लेकिन बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुछ संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर नक्सली साया की वजह से वोटिंग की टाइमिंग अलग थी और यहां सुबह सात से वोटिंग आरंभ हुई और दोपहर तीन बजे तक ही यहां के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाए।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: बेमेतरा जिले की दो विधानसभा सीट के लिए Durg जिले के वोटर्स चुनेंगे विधायक, पढ़ें रिपोर्ट