-
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा ‘मेरिट अवार्ड 2024-2025’ हेतु बीएसपी कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित।
-
माइंस क्षेत्रों के उन विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने टीक्यूटी में भाग लेते हुए प्रथम अथवा द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
-
कक्षा 8वीं में आयोजित टेन क्वेस्ट टेस्ट (टीक्यूटी) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष दस विद्यार्थियों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएसपी के नियमित कर्मचारियों के पात्र बच्चों को पुरस्कृत करने की योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस योजना के अंतर्गत 8 श्रेणियों में 36 अवार्ड दिए जाएंगे।
यह प्रबंधन-स्वीकृत योजना दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा ‘टेन क्वेस्ट टेस्ट (टीक्यूटी)’ में सम्मिलित हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लागू की गई है।
यह योजना भिलाई इस्पात संयंत्र में वर्तमान में कार्यरत बीएसपी कर्मचारियों के सीधे आश्रितों पर लागू होती है।
बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए, सीबीएसई बोर्ड में न्यूनतम 90% तथा छत्तीसगढ़ बोर्ड अथवा अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों में न्यूनतम 80% अंक प्राप्त करने वाले बीएसपी कर्मचारियों के बच्चें आवेदन हेतु पात्र होंगे।
विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्गों के स्ट्रीम-वार टॉपर्स को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार दसवीं कक्षा में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले पात्र विद्यार्थी तथा कक्षा में प्रथम से दसवीं रैंक तक के विद्यार्थी इस योजना के अंतर्गत सम्मानित किए जाएँगे।
साथ ही कक्षा 8वीं में आयोजित टेन क्वेस्ट टेस्ट (टीक्यूटी) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष दस विद्यार्थियों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र मे माइंस क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों के बीएसपी कर्मचारियों के बच्चों के लिए भी पृथक श्रेणी में पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।
बारहवीं कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्गों के टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा, जबकि दसवीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
माइंस क्षेत्रों के उन विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने टीक्यूटी में भाग लेते हुए प्रथम अथवा द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इच्छुक अभ्यार्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर संबंधित मानव संसाधन अधिकारी से प्रमाणित करवा कर, मार्कशीट की सत्यापित प्रति सहित समयानुसार प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य (एसएसएस-10) श्रीमती सुमिता सरकार, से 9407984068 पर संपर्क किया जा सकता है।