WCL NEWS: BCCL के GM बिक्रम घोष ने संभाला वेकोलि के नए Director Finance का पदभार

  • बीसीसीएल में वित्तीय प्रबंधन का 28 वर्षों से अधिक का दीर्घ अनुभव हासिल है।

सूचनाजी न्यूज, नागपुर। वित्तीय प्रबंधन के विशेषज्ञ के रूप में पहचान रखने वाले बिक्रम घोष ने वेस्टर्न कोल्फ़ील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited) में निदेशक (वित्त) के तौर पर पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व वे कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल में महाप्रबंधक (वित्त) के पद पर कार्यरत थे। उन्हें बीसीसीएल में वित्तीय प्रबंधन का 28 वर्षों से अधिक का दीर्घ अनुभव हासिल है।

ये खबर भी पढ़ें :  बच्चों संग सैर-सपाटा पर जाने से पहले इन दवाइयों-सावधानियों को रखें साथ, पढ़िए डाक्टर साहब की सलाह

श्री घोष ने 1992 में आईसीएमए की डिग्री हासिल करने के उपरांत, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) में अपने करियर की शुरुआत की। वर्ष 1996 में, बीसीसीएल में वित्त अधिकारी के तौर पर वे कोयला उद्योग से जुड़े।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant से रिटायर हो रहे 7 अधिकारी, BSP OA दे रहा विदाई

इन वर्षों में श्री घोष ने बीसीसीएल के पांच क्षेत्रों एवं मुख्यालय में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी। वित्तीय प्रबंधन की विभिन्न शाखाओं जैसे खरीदारी, अनुबंध, लेखा, कर, निधि, लागत प्रबंधन और भुगतान प्रौद्योगिकी में श्री घोष को उत्कृष्टता हासिल है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Township: चोरों के निशाने पर पानी का वाल्व, लगातार चोरी से झेल रहे रहवासी, सेक्टर-9 में बदला पानी सप्लाई का समय

बीसीसीएल को बीआईएफआर से बाहर निकालने तथा कोयले की कीमतों में सुधार लाने में उनकी विशेष भूमिका रही है। बीसीसीएल के वित्तीय गतिविधियों का पुनर्गठन करने तथा विभिन्न इकाइयों का विलय कर के कंपनी के लागत को कम करने जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों में उनके नेतृत्व का सार्थक योगदान रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP NEWS: भिलाई स्टील प्लांट के लोको ऑपरेटर को नहीं मिल रहा अति कुशल श्रमिक का वेतन, उछला मुद्दा

कंपनी में आधुनिक भुगतान गेटवे तथा एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सॉफ्टवेअर (Enterprise Resource Planning Software) के क्रियान्वयन में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।  वेकोलि में पदभार ग्रहण करने पर बिक्रम घोष ने सीएमडी जेपी. द्विवेदी एवं निदेशक तकनीकी (संचालन/योजना एवं परियोजना) एके. सिंह से भेंट की। उन्होंने ने श्री घोष का हार्दिक स्वागत करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL RSP NEWS: आईआईएम के राष्ट्रीय सम्मेलन में DIC अतनु भौमिक ने कही बड़ी बात, पढ़िए डिटेल