सीएम भूपेश बघेल ने दी दुर्ग शहर को 39 करोड़ की सौगात, शिवनाथ रिवर फ्रंट की संवर रही सूरत

CM Bhupesh Baghel gave a gift of 39 crores to the city of Durg, development of Shivnath river front is going on
  • -पुलगांव गौठान में पशुओं के लिए शेड का निर्माण
  • -नगरीय निकाय अंतर्गत 6 तालाबो का उन्नयन कार्य
  • -पुलगांव के गौठान के पास चिन्हित जमीन पर बनेगा अर्बन कॉटेज एंड सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क
  • -शिवनाथ रिवर फ्रंट का डेवलपमेंट

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग शहरी विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात के कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों को 39 करोड़ 75 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें लोकार्पण के तौर पर 12 करोड़ 48 लाख के 10 विकास कार्य और भूमिपूजन के तौर पर 27 करोड़ 27 लाख के 09 कार्य सम्मिलित है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इन विकास कार्यों के अंतर्गत नगरीय निकाय दुर्ग के दीपक नगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला का निर्माण, पुलगांव के गौठान में पशुओं के लिए 2 नग शेड का निर्माण, विभिन्न निकाय क्षेत्रों में 6 तालाब का विकास व उन्नयन कार्य, पुलगांव के गौठान के पास चिन्हित जमीन पर अर्बन कॉटेज एवं सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क व शिवनाथ रिवर डेवलपमेंट इत्यादि प्रमुख है। जिनका लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्य आज के कार्यक्रम में किया गया है।

AD DESCRIPTION

जानिए लोकार्पण एवं भूमिपूजन का ब्योरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग शहरी विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ 48 लाख 15 हजार रुपए के लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें अधोसंरचना मध्य अंतर्गत विभिन्न वार्डों में 31 सड़कों के डामरीकरण कार्य हेतु 3 करोड़ 33 लाख रूपए, 53 सीसी रोड निर्माण हेतु 4 करोड़ 72 लाख रूपए, 3 डब्ल्यूएमएम रोड निर्माण हेतु 16 लाख 87 हजार रूपए, 8 नाली निर्माण हेतु 52 लाख 33 हजार रुपए एवं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 4 सड़कों के डामरीकरण हेतु 50 लाख रुपए तय किए गए हैं।

AD DESCRIPTION

इसके अलावा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपक नगर के लिए एक करोड़ 55 लाख रूपए, वार्ड 55 पुलगांव गौठान में पशुओं के लिए 2 नग शेड निर्माण कार्य के लिए 15 लाख रूपए, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम शेड उन्नयन कार्य के लिए 15 लाख रूपए, शिवनाथ नदी रेटेनिंग वाल व उद्यान निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रूपए और अमृत मिशन योजना अंतर्गत 3 उद्यानो का निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 18 लाख रूपए के कार्य शामिल है।

AD DESCRIPTION

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर पालिक निगम दुर्ग शहरी विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ 21 लाख 21 हजार रूपए की लागत के 09 कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न वार्डों में डामरीकरण में कुल 13 सड़क डामरीकरण कार्य के लिए एक करोड़ 18 लाख 87 हजार रुपए, विभिन्न वार्डों में कुल 14 सी.सी.रोड एवं डब्लू.एम.एम.निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 58 लाख 18 हजार रुपए, विभिन्न वार्डों में कुल 26 नाली निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 14 लाख 53 हजार रुपए, विभिन्न वार्डों में कुल 19 रोड व नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 8 लाख 42 हजार रूपए, 15वें वित आयोग अंतर्गत विभिन्न वार्डों में कुल 9 पेवर ब्लॉक कार्य के लिए एक करोड़ 56 लाख 6 हजार रुपए, निकाय क्षेत्रांर्गत 6 तालाबों के विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 6 लाख रूपए, डी.एम.एफ. अंतर्गत पुलगांव स्थित गौठान में सुविधा विस्तार कार्य के लिए 65 लाख 15 हजार रूपए, अर्बन कॉटेज एंड सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क के लिए 2 करोड़ रूपए और शिवनाथ रिव्हर फ्रंट डेव्हलपमेंट कार्य के लिए 11 करोड़ रूपए शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!