Coal India News: राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की फ्री आवासीय कोचिंग कराएगा SECL

  • मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कोयला बेल्ट क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि वाले छात्रों को इससे लाभ होगा।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ स्थित कोल इंडिया (COAL India) की सहायक कंपनी, एसईसीएल (SECL) अपनी निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व पहल “एसईसीएल के सुश्रुत” के तहत 12वीं कक्षा के छात्रों को निःशुल्क आवासीय चिकित्सकीय प्रवेश परीक्षा (Residential Medical Entrance Examination) की कोचिंग प्रदान करेगी। यह कंपनी छात्रों को राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) (National Medical Entrance Examination) की तैयारी में मदद करने के लिए मार्गदर्शन और कोचिंग प्रदान करेगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ट्रांसफर केस: इस्पात मंत्रालय को पार्टी बनाकर BSP कर्मचारी जा रहे कोर्ट

इस कदम से आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि वाले छात्रों (Students) को बहुत लाभ होगा, खासकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कोयला बेल्ट क्षेत्रों के गांवों में रहने वाले छात्रों को, जो डॉक्टर बनने के इच्छुक हैं लेकिन चिकित्सकीय प्रवेश परीक्षा की कोचिंग का खर्च उठाने में समर्थ नहीं हैं।

ये खबर भी पढ़ें : जिंदल स्टील प्लांट रायगढ़ के स्टील मेल्टिंग शॉप में धमाका, कर्मचारी की मौत

प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) की तैयारी के लिए छात्रों का चयन नीट के समान पैटर्न पर आधारित प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के माध्यम से होगा। इस कार्यक्रम के तहत बिलासपुर (Bilaspur) स्थित निजी प्रशिक्षण संस्थान (Private Coaching Institute) के साथ साझेदारी में कुल 35 छात्रों के बैच को प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना: सीएम भूपेश बघेल ने पहलवानों को दी बड़ी सौगात

यह कार्यक्रम नियमित राष्ट्रीय स्तर (National Level) की टेस्ट सीरीज (Test Series) और मार्गदर्शन के साथ आवासीय होगा और इसमें आवास और भोजन व्यवस्था की सुविधाएं शामिल होंगी।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL कर्मचारी मतलब वोट बैंक: रामकेश मीणा संग ट्रांसफर की मार झेलने वाले लौट नहीं सके भिलाई, CG चुनाव में खिलेगा कोई गुल

विस्तृत नियम और शर्तों को जानने और इस कार्यक्रम के पंजीकरण (Registration) के लिए छात्र एसईसीएल की वेबसाइट-https://secl-sil.in/index.php देखें। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 सितंबर, 2023 है। इसके लिए, चयन परीक्षा (Selection Process) 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: सीआरएम-III काम्प्लेक्स में फाउंटेन की सौगात, इधर- इंटर स्कूल फुटबॉल के ख़िताब पर होली क्रॉस स्कूल का कब्जा

प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) की तैयारी के लिए आवेदन करने के पात्र होने के लिए छात्रों को 2023 में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

आवेदक मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ का आवश्यक रूप से निवासी होना चाहिए, और उनका निवास स्थान या उनका स्कूल कोरबा, रायगढ़, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, उमरिया, अनूपपुर और शहडोल जिलों में एसईसीएल संस्थान के 25 किलोमीटर के दायरे में स्थित होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: 1963में जन्में बीएसपी कर्मियों को 1963 में बनीं क्रेडिट सोसाइटी ने दी विदाई, चेहरे पर खुशियां छाई

इसके अलावा, आवेदक के माता-पिता/अभिभावकों की कुल आय 8,00,000 रुपये (आठ लाख रुपये प्रति वर्ष) से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रवेश परीक्षा की तैयारी के कार्यक्रम में प्रवेश से पहले, उपयुक्त सरकारी प्राधिकारी से आय प्रमाण पत्र/गरीबी रेखा से नीचे का (बीपीएल) कार्ड/अंत्योदय अन्न योजना कार्ड में पंजीकृत माता-पिता या आश्रित का आयकर रिटर्न जमा करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: 6 से 25 साल तक के कलाकार को राह दिखाई उसकी कृति ने, रंगों में बताया जीवन दर्शन

प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) की तैयारी के लिए निर्धारित कुल सीटों में कोयला मंत्रालय की नीति के अनुसार आरक्षण भी लागू किया जाएगा, जिसके तहत अनुसूचित जाति के लिए 14 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 23 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 13 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी।

ये खबर भी पढ़ें: देवेंद्र यादव की प्रगति यात्रा:  सौगातों की झड़ी, अब रात 10 बजे तक जनता के बीच वार्डों में रहेंगे विधायक