Suchnaji

Coal India कर्मियों के खाते में बोनस से पहले आया बकाया एरियर, SAIL के नसीब में इंतजार, बढ़ी तकरार

Coal India कर्मियों के खाते में बोनस से पहले आया बकाया एरियर, SAIL के नसीब में इंतजार, बढ़ी तकरार

-39 माह के बकाया एरियर को लेकर अब तक कोई कवायद न होने से खासा नाराजगी है।

AD DESCRIPTION

अज़मत अली, छत्तीसगढ़। कोल इंडिया (Coal india) के कर्मचारियों के घर-परिवार में खुशियों का आलम है। बोनस से पहले बकाया एरियर की राशि खाते में पहुंच चुकी है। वेतन समझौता (Wage Agreement) होने के बाद चंद माह के भीतर ही 23 माह का बकाया एरियर (Arear) भी एकमुश्त कर्मचारियों के खाते में डाल दिया गया है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : राजीव युवा मितान सम्मेलन: राहुल गांधी दे गए लॉजिस्ट्रिक सेक्टर से छत्तीसगढ़ की तरक्की का मंत्र, युवाओं का मजबूत किया तंत्र

वहीं, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल) के कर्मचारियों की तकलीफ और बढ़ गई है। कोल इंडिया में हुए भुगतान की जानकारी लगते ही सेल कर्मचारी अपना गुस्सा प्रबंधन पर उतार रहे हैं। 39 माह के बकाया एरियर को लेकर अब तक कोई कवायद न होने से खासा नाराजगी है। बकाया एरियर भुगतान कब किया जाएगा, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL अधिकारियों को 12 CL इनकैशमेंट संग अटेंडेंस पर नई रिवॉर्ड स्कीम, कर्मचारियों को फूटी कौड़ी नहीं, राजहरा में गरमाया मुद्दा

साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-एसईसीएल (SECL) के कर्मचारियों के लिए सप्ताहांत ख़ुशख़बरी लेकर आया है। कंपनी ने 11वें नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट (NCWA-XI) के देय एरियर्स का सभी कर्मचारियों के खाते में भुगतान कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : खेल और पढ़ाई के मैदान में बेटियों की लंबी छलांग, HVC भिलाई ने दिया आकांक्षा-पलक को सम्मान

लगभग 23 माह के देय एरियर्स के रूप में कम्पनी ने टैक्स कटौती उपरांत लगभग 952 करोड़ की राशि वितरित की है। एनसीडबल्यूए-11 का कार्यान्वयन 1 जुलाई 2021 से किया गया है जो कि जून 2026 तक प्रभावी रहेगा। कर्मचारियों को बढ़े वेतन अनुसार हीं सैलरी का भुगतान भी किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: फिल्टर प्लांट का वाल्व 40 घंटे बाद सुधरा, शनिवार शाम को आएगा घरों में पानी

एसईसीएल के सभी 13 संचालन क्षेत्रों व वर्कशॉप को मिलाकर कुल पात्र कर्मचारियों की संख्या 37,417 रही जिसमें लगभग 28 हज़ार दैनिक वेतन भोगी व पीस रेटेड कर्मचारी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: BSP बोरिया गेट पर HTC के ट्रक के नीचे आई ट्रैफिक पुलिस कर्मी की बाइक, मचा हड़कंप

वहीं मासिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संख्या लगभग 9000 है। एसईसीएल बिलासपुर स्थित मुख्यालय में लगभग 500 कर्मचारी कार्यरत हैं। एसईसीएल ने समग्र रूप से लगभग 1600 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया है जिसमें सरकार को प्रदत लगभग 450 करोड़ टैक्स (Tax) की राशि शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ISP में रातभर छटपटाता रहा कर्मचारी, सुबह मिली डेड बॉडी

इसी तरह कोरबा ज़िले (Korba) में अवस्थित मेगा प्रोजेक्ट्स गेवरा में टैक्स सहित लगभग 101.50 करोड़, दीपका में लगभग 66 करोड़ व कुसमुंडा में लगभग 116 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है। वहीं कोरबा में कुल (ग्रॉस) 181 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। इस अवसर पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा व निदेशक मंडल ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय रेलवे के 166 साल के इतिहास में पहली बार रेलवे बोर्ड की महिला CEO बनीं जया सिन्हा