Suchnaji

श्री शंकराचार्य कैंपस में इलेक्ट्रिकल, कम्युनिकेशन, सस्टेनेबल टेक्नालॉजी पर कांफ्रेंस शुरू, मलेशिया की एक्सपर्ट ये बोलीं

श्री शंकराचार्य कैंपस में इलेक्ट्रिकल, कम्युनिकेशन, सस्टेनेबल टेक्नालॉजी पर कांफ्रेंस शुरू, मलेशिया की एक्सपर्ट ये बोलीं
  • दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का भव्य शुभारंभ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस (Shree Shankracharya Technical Campus) में ‘एडवांस इन इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटिंग, कम्युनिकेशन एंड सस्टेनेबल टेक्नालॉजी पर दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय कान्फ्रेंस शुरू हो गया है। संस्था में लगातार चौथी बार इसका आयोजन किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : वित्त वर्ष 2023-24: भिलाई स्टील प्लांट ने 3 तिमाही में उड़ाया प्रोडक्शन रिकॉर्ड का गर्दा

दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय कान्फ्रेंस के संचालन का आगाज आज विभिन्न अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रोफेसर, शोधकर्ताओं, शिक्षको तथा छात्रो के बीच हुआ। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय, डायरेक्टर, प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें : श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 में उत्कल उत्सव स्पोर्ट्स की धूम, मस्ती में सब डूबे

इस दो दिवसीय कान्फ्रेंस में स्वागत भाषण में संस्था के डायरेक्टर डॉ.पी.बी. देशमुख ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्हें संस्था की जानकारियां भी प्रदान की। टेक्नालॉजी के सही उपयोग तथा दुष्परिणाम के बारे में भी आगाह किया। कार्यक्रम की चेयर पर्सन डॉ. शिम्पी रलहान ने 4th अंतराष्ट्रीय IEEE कान्फ्रेंस पर बारिकी से प्रकाश डाला।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL खदानों को NMDC में मर्ज करने की उठी आवाज, NJCS पर टिकी निगाहें

संस्था के चेयरमेन आई.पी. मिश्रा ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुये आर्टिफिशियल इन्टेनिजेन्स (Artificial Intelligence) का मेडिकल साइंस में बढ़ते उपयोग पर जानकारी प्रदान की तथा अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय मेहमानों को बधाई दी। कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर TIFAC, न्यू दिल्ली ने इस अवसर पर प्रोडक्शन एंड डेवलपमेंट ऑफ बायोटेक्निकल प्रोडक्स की ससटेनेबल टेक्नोलाजिस पर चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BIG NEWS: ग्रेट वर्क प्लेस के बाद अब सेल को ABMS Certificate, रिश्वत विरोधी जंग में पहला PSU बना

कान्फ्रेंस में एक्सपर्ट के रूप में मलेशिया से आयी डॉ.रोजलिंडा बिंती ए. रहीम ने स्वागत अभिवादन स्वीकारते हुये एक्सपर्ट विचार रखे, जिसमें उन्होने ग्रीन व ब्लू हाईड्रोजन, और क्लीन पर्यावरण की बाते की। डॉ. यशवंत कश्यप (NITK), सुरतकल से आये प्रोफेसर ने ई-व्हीकल में सुपर केपेसिटर एवं लिथियम बैटरी पर अपने विचार रखें।

ये खबर भी पढ़ें : हिट एंड रन का नया कानून अभी लागू नहीं, गृह मंत्रालय ने कहा-अफवाह न फैलाएं

कान्फ्रेंस के प्रथम दिन 135 शोध पत्रों का प्रेजेन्टेशन शोधकताओं द्वारा किया गया। जिसमें विशेषतः कम्प्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रानिक कम्यूनिकेशन में विभिन्न आयामों पर भविष्य में टेक्नालॉजी पर अपने शोध रखे। उदघाटन कार्यक्रम में सभी का अभिवादन व धन्यवाद डॉ.स्मिता सेलेट के द्वारा दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Officers Association चुनाव में देरी पर नाराजगी, अधिकारी पहुंचे ED P&A के पास, अध्यक्ष एके सिंह ये बोले

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117